भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. धोनी टीम इंडिया ही नहीं बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे कामयाब कप्तानों में शुमार हैं. धोनी को माही के अलावा थाला नाम से भी बुलाया जाता है. धोनी के 39वें जन्मदिन के मौके पर चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनााथन ने माही को थाला बुलाए जाने के राज से पर्दा हटाया है.


काशी विश्वनाथन ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी की जमकर तारीफ की है. धोनी की कप्तानी में चेन्नई आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में रही है. टीम ने तीन बार लीग का खिताब जीता है और हर बार प्लेऑफ में जगह बनाई है.



काशी ने कहा, "मैं सिर्फ एक बात जानता हूं कि वह टीम में से सर्वश्रेष्ठ निकलवाना जानते हैं. वह टीम के हर सदस्य में से सर्वश्रेष्ठ निकलवाना जानते हैं. इसलिए हम उन्हें थाला कहते हैं." इसके साथ ही सीईओ ने धोनी के सीएसके के स्थाई सदस्य होने का दावा भी किया है. उन्होंने कहा, "अब से 10 साल बाद, मेरी अंतरआत्मा कहती है कि वह चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स के बॉस की तरह स्थायी सदस्य होंगे."


आईपीएल में खेलते हुए नज़र आएंगे धोनी


कोरोना वायरस की वजह से अब तक इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन नहीं हो पाया है. हालांकि अब आईपीएल के सितंबर से नवंबर के बीच होने की संभावना काफी बढ़ गई है. आईपीएल 13 का आयोजन होने पर महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे.


बता दें धोनी ने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच से बाद से क्रिकेट के मैदान पर कदम नहीं रखा है. सीएसके के खिलाड़ियों का कहना है कि जब मार्च में सीएसके के प्रैक्टिस सेशन के दौरान धोनी शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे थे.


यूनिस खान के बचाव में उतरे इंजमाम उल हक, कहा- ग्रांट अब क्यों बोल रहे हैं