कोरोना वायरस महामारी ने देश में हाहाकार मचा रखा है. इसकी चपेट में पूर्व भारतीय कप्तान और चेन्नई सुपर​ किंग्स के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के माता-पिता भी आ गए. वहीं सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि उनकी फ्रैंचाइजी धोनी के माता पिता की स्थिति पर निगरानी रखेगी. सीएसके की बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत के बाद फ्लेमिंग ने कहा कि स्थिति अभी नियंत्रण में है.


मैनेजमेंट की है स्थिति पर नजर 
फ्लेमिंग ने कहा, 'प्रबंधन की दृष्टि से हम उनके परिवार की स्थिति से अच्छी तरह अवगत हैं और धोनी और उनके परिवार के लिए सहयोग प्रणाली तैयार की गई है. अभी स्थिति नियंत्रण में हैं लेकिन हम अगले कुछ दिन इस पर निगरानी रखेंगे. पूर्व भारतीय कप्तान धोनी की मां देविका देवी और पिता पान सिंह को इस संक्रमित वायरस के लिए पॉजीटिव पाए जाने के बाद बुधवार को रांची के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है.


पल्स सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में चल रहा इलाज
जानकारी के मुताबिक, एमएस धोनी के पिता और माता रांची के पल्स सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं. धोनी ने यूएई में आईपीएल 2020 के बाद परिवार के साथ समय बिताया था. मौजूदा आईपीएल 2021 से पहले उन्होंने कोई मैच नहीं खेला था.


ये भी पढ़ें


Dhoni Latest News: MS धोनी के माता-पिता कोरोना पॉजिटिव, रांची के अस्पताल में भर्ती


CSK vs KKR: जीत के बाद बोले धोनी- जीतने वाली टीम ने शायद बेहतर ढंग से रणनीति पर अमल किया