MS Dhoni Uncapped Player IPL 2025 Mega Auction: पिछले दिनों आईपीएल 2025 चर्चा का विषय बना रहा है और मेगा ऑक्शन पर बहस शुरू हो गई है. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मैनेजमेंट ने बीसीसीआई (BCCI) से आग्रह किया है कि मेगा ऑक्शन से पहले एमएस धोनी को एक अनकैप्ड प्लेयर के रूप में देखा जाए. एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि CSK एक पुराने नियम को दोबारा लागू करवाना चाहती है. इस नियम के तहत यदि किसी खिलाड़ी को रिटायर हुए पांच साल या उससे ज्यादा समय बीत चुका है, उसे अनकैप्ड प्लेयर माना जाएगा.
याद दिला दें कि इंडियन प्रीमियर लीग समिति ने 2022 के ऑक्शन से पूर्व इस नियम पर रोक लगा दी थी. यह गौर करने वाली बात है कि धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए कोई मैच साल 2019 में खेला था, वहीं 15 अगस्त 2020 के दिन उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. 31 जुलाई को मुंबई में हुई मीटिंग के दौरान CSK ने धोनी को अनकैप्ड प्लेयर घोषित किए जाने का मुद्दा उठाया था, लेकिन SRH की मालकिन काव्या मारन समेत कई टीमों के मालिक इस फैसले के विरोध में हैं. उनका मानना है कि इससे धोनी समेत अन्य महान खिलाड़ियों की लीगेसी धूमिल होगी.
काव्या मारन ने जताया विरोध
सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने हाल ही में हुई मीटिंग में कहा कि यदि एक रिटायर हो चुके प्लेयर को अनकैप्ड का टैग देकर ऑक्शन में लाया जाता है तो यह उसकी महानता के साथ खिलवाड़ करना होगा. काव्या के अनुसार यदि कोई अनकैप्ड खिलाड़ी ऑक्शन में आकर रिटेन किए गए अनकैप्ड प्लेयर से ज्यादा रकम ले जाता है तो वह धोनी जैसे दिग्गजों का अपमान करना होगा. उनका स्पष्ट शब्दों में यही कहना था कि धोनी को ऑक्शन में उतरना चाहिए, जिससे नीलामी में उन्हें सही प्राइस मिल सके.
धोनी की घट सकती है सैलरी?
BCCI और IPL टीम मालिकों की मीटिंग में एक मुद्दा यह भी उठाया गया कि जिन खिलाड़ियों को रिटायर हुए पांच साल या उससे ज्यादा समय हो चुका है, उनका बेस प्राइस कम होना चाहिए. रिपोर्ट्स अनुसार यह सुझाव आईपीएल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हेमंग अमीन ने दिया. उनका मानना था कि इन खिलाड़ियों का बेस प्राइस कम होगा तो उन्हें नीलामी में खरीदने जाने की संभावना बढ़ जाएगी.
यह भी पढ़ें:
Champions Trophy 2025: ICC ने पाकिस्तान के लिए खोला खजाना, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दिए 586 करोड़!