एमएस धोनी जैसे ही चेन्नई पहुंचे फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं इसके बाद वो नेट अभ्यास के लिए स्टेडियम पहुंचे जहां फैंस लगातार सीटियां और ताली बजाते रहे. धोनी आईपीएल के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं. इस दौरान धोनी ने कहा कि वो अपने फ्रैंचाइजी को इसका पूरा श्रेय देते हैं जिनकी मदद वो आज एक अच्छे मनुष्य और क्रिकेटर बन चुके हैं. धोनी ने कहा की ऑन और ऑफ फील्ड उनमें काफी बदलाव आया है.
धोनी ने कहा कि जिस तरह से चेन्नई के लोगों ने उन्हें प्यार दिया है मैं उसका शुक्रगुजार हूं. बता दें कि धोनी जब भी बल्लेबाजी के लिए आते हैं, चेन्नई के फैंस 'थाला' के नाम से उन्हें पुकारने लगते हैं.
बता दें कि चेन्नई में थाला का मतबल भाई होता है. और फैंस धोनी को इसी नाम से लगातार बुलाते हैं. धोनी ने कहा कि वो जब भी चेन्नई में कोई मुकाबला खेलते हैं. लोग उन्हें उनके नाम से नहीं बल्कि थाला कहकर बुलाते हैं.
बता दें कि एमएस धोनी वर्ल्ड कप 2019 के बाद टीम से लगातार बाहर चल रहे हैं. धोनी ने इस दौरान झारखंड के खिलाड़ियों के साथ अभ्यास किया तो वहीं आईपीएल में वर्ल्ड कप के बाद उनकी पहली बार वापसी हो रही है. चेन्नई अपना पहला मैच 29 मार्च को मुंबई के खिलाफ खेलेगी.
IPL 2020 से पहले एमएस धोनी ने कहा- 'एक क्रिकेटर और मनुष्य के रूप में चेन्नई ने मेरे भीतर काफी सुधार लाया है'
ABP News Bureau
Updated at:
04 Mar 2020 01:53 PM (IST)
धोनी ने कहा कि चेन्नई के लोग जिस तरह से उन्हें प्यार देते हैं ऐसे में वो इनके शुक्रगुजार हैं. चेन्नई में कोई भी उन्हें उनके नाम से नहीं बुलाता बल्कि थाला कहकर बुलाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -