Ben Stokes: बेन स्टोक्स के 2023 आईपीएल की शुरुआत में एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं. इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया था. बेन स्टोक्स पिछले हफ्ते भारत आकर अपने नए आईपीएल साथियों के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं, लेकिन अब ख़बरें आ रही है कि अपने बाएं घुटने की चोट की वजह से बेन स्टोक्स आईपीएल के शुरुआती दौर में सिर्फ एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर ही मैच खेलेंगे.


बेन स्टोक्स पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में 31 मार्च को होने वाले आईपीएल 2023 के पहले मैच में गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं. हालांकि, उससे पहले स्टोक्स की चोट चेन्नई के लिए परेशानी का सबब बन गई है. बेन स्टोक्स पिछले कई सालों से अपने बाएं घुटने की चोट से जूझ रहे हैं, लेकिन पिछले महीने न्यूजीलैंड दौरे के दौरान स्टोक्स की चोट ज्यादा भड़क गई, जिसकी वजह से उन्होंने दो टेस्ट मैचों में कुल 9 ओवर ही गेंदबाजी की, जबकि अंतिम टेस्ट मैच के अंतिम दौर काफी ज्यादा शारीरिक तकलीफ के साथ बल्लेबाजी की.


न्यूजीलैंड दौरे पर हुई थी परेशानी


बेन स्टोक्स ने खुद इस बात को माना था कि न्यूजीलैंड दौरे के अंतिम दौर में उन्हें उनकी घुटने की चोट ने काफी परेशान किया था, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि समर एशेज से पहले आईपीएल मुझे एक ऐसी परिस्थिति में आने का मौका देगा, जिससे मुझे लगेगा कि मुझे अपने घुटने के बारे में ज्यादा कुछ सोचने की जरूरत नहीं है. अब देखना होगा कि चेन्नई सुपर किंग्स के इस साल बेन स्टोक्स क्या कमाल कर पाते हैं.


आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेन स्टोक्स उनके अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. चेन्नई ने सैम करन को न पिक कर पाने की वजह से बेन स्टोक्स को पिक किया था. इसके पीछे सीएसके की मंशा उनके ऑलराउंडर रूप का इस्तेमाल करने की ही थी. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि सीएसके बेन स्टोक्स का इस्तेमाल कैसे करती है. हालांकि, भविष्य में चेन्नई धोनी के बाद बेन स्टोक्स को अपने अगले कप्तान के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती है. 


यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव को वर्ल्ड कप के लिए तैयार करना चाहिए, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया इसका कारण