CSK Is The Most Talked And Most Popular IPL Team: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में खिताब को अपने नाम करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सोशल मीडिया पर भी दबदबा देखने को मिला है. फैंस के बीच सोशल मीडिया पर पूरे सीजन के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर हुई. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई का 16वें सीजन में मैदान पर काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला.
चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी की कप्तानी में खिताबी मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम को आखिरी गेंद पर चौका लगाते हुए 5 विकेट से मात दी थी. इसी के साथ आईपीएल इतिहास में टीम अब सर्वाधिक खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई. धोनी की कप्तानी में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 5 बार खिताब को अपने नाम कर चुकी है.
सोशल मीडिया को लेकर इंटरेक्टिव एवेन्यूस की एक रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर पूरे आईपीएल सीजन के दौरान सबसे ज्यादा बातें की गईं. सीएसके टीम को 7.6 मिलियन बार मेंशन किया गया और 98 मिलियन एंगेजमेंट के साथ चेन्नई की टीम सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चित टीम बन गई. इस पूरे सीजन के दौरान सीएसके टीम जिस भी स्टेडियम में खेलने गई वो पूरी तरह से यलो कलर में रंगा हुआ दिखाई दिया.
गुजरात और मुंबई इस मामले में रहीं दूसरे नंबर पर
सीएसके बाद सोशल मीडिया पर पूरे सीजन के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली टीम के रूप में दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस की टीम रही. कप्तान हार्दिक पांड्या की टीम को 6.2 मिलियन मेंशन और 53 मिलियन एंगेजमेंट मिले. वहीं लिस्ट में तीसरे नंबर मुंबई इंडियंस की टीम रही. मुंबई की टीम को लेकर सोशल मीडिया पर 5.4 मिलियन मेंशन और 69 मिलियन एंगेजमेंट देखने को मिले.
यह भी पढ़ें...