MS Dhoni Last Match: बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है, लेकिन फैंस के लिए बुरी खबर है. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के फेयरवेल मैच की तारीख सामने आ गई है. कैप्टन कूल 14 मई को आखिरी बार चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में दिख सकते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स 14 मई को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. महेन्द्र सिंह धोनी का यह आखिरी मैच हो सकता है. अगर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई नहीं कर पाती है तो 14 मई को महेन्द्र सिंह धोनी अपना आखिरी मैच खेलेंगे.


14 मई को आखिरी आईपीएल मैच खेलेंगे धोनी!


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बात में कोई शक नहीं कि महेन्द्र सिंह धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन होगा. हालांकि, इस पर आखिरी फैसला खुद कैप्टन कूल लेंगे. साथ ही कहा जा रहा है कि महेन्द्र सिंह धोनी ने अब तक अधिकारिक तौर पर मैनेजमेंट के साथ इस पर कोई बात नहीं की है. दरअसल, आईपीएल का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था. महेन्द्र सिंह धोनी तब से इस टीम के साथ जुड़े हैं. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 4 बार खिताब पर कब्जा किया है.


धोनी के बाद कौन होंगे सीएसके कप्तान?


बहरहाल, महेन्द्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान कौन होंगे? चेन्नई सुपर किंग्स के अगले कप्तान की रेस में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स के अलावा अंजिक्य रहाणे और ऋतुराज गायकवाड़ का नाम सबसे आगे चल रहा है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बात की संभावना बेहद कम है कि चेन्नई सुपर किंग्स रवीन्द्र जडेजा को टीम की कमान सौपेंगी. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के अगले कप्तान के तौर पर बेन स्टोक्स को सबसे मजबूत दावेदार के रूप में देखा जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: ड्रेसिंग रूम में अपने विकेट का रिप्ले देख नाखुश दिखे विराट कोहली, रिएक्शन हुआ वायरल


IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 की पहली शतकीय साझेदारी, जानें अश्विन और अक्षर ने कैसे टीम इंडिया को संभाला