CSK Official On Ravindra Jadeja: भारतीय ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलते हैं, लेकिन अब जिस तरह की तस्वीर सामने आ रही है, वह चेन्नई सुपर किंग्स फैंस के लिए अच्छी नहीं है. दरअसल, रविन्द्र जडेजा ने साल 2021 और साल 2022 आईपीएल (IPL 2022) के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स से संबंधित सभी फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हटा दिया है. बहरहाल, पिछले कुछ वक्त से ऐसा माना जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स और रविन्द्र जडेजा के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.


'रविन्द्र जडेजा जो कर रहे हैं, उनका अपना व्यक्तिगत मामला'


वहीं, इन तमाम अटकलों के बीच चेन्नई सुपर किंग्स के एक ऑफिशियल ने बताया कि रविन्द्र जडेजा जो कर रहे हैं, उनका अपना व्यक्तिगत मामला है. हमें इस तरह की किसी बात की कोई जानकारी नहीं है. इसके अलावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सीएसके के साथ विवाद के कारण रविन्द्र जडेजा ने इस साल महेन्द्र सिंह धोनी के जन्मदिन पर विश नहीं किया, जबकि पिछे साल तक वह पूर्व भारतीय कप्तान के जन्मदिन पर जरूर बधाई देते थे.


सीएसके और रविन्द्र जडेजा के बीच सबकुछ ऑल इज वेल!


गौरतलब है कि आईपीएल 2022 (IPL 2022) सीजन से पहले महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने सीएसके (CSK) की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था, जिसके बाद ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को टीम का कप्तान बनाया गया, लेकिन टूर्नामेंट के बीच रविन्द्र जडेजा को कप्तानी छोड़नी पड़ी थी. रविन्द्र जडेजा के कप्तानी छोड़ने के बाद महेन्द्र सिंह धोनी फिर से सीएसके के कप्तान बने. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि इस वजह से सीएसके मैनेजमेंट (CSK Management) और रविन्द्र जडेजा के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG 2nd T20: सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, जानें कैसे टीवी और मोबाइल पर देखें लाइव मैच


IND vs ENG: दूसरे टी20 से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने मनाया बकरीद का जश्न, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल