Maheesh Theekshana On Chennai Flood: चेन्नई में 'मिचौंग' चक्रवात के कारण भारी तबाही हुई है. इस तूफान के कारण शहर में देर तक जमकर बारिश हुई और इससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए. कई जगह जल भराव हुआ तो कहीं पानी के बहाव के साथ ही गाड़ियां भी बह निकली. सोशल मीडिया पर इस चक्रवात के असर के वीडियो देखे जा सकते हैं. इसी तरह का एक वीडियो चेन्नई सुपर किंग्स के श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्षणा ने भी शेयर किया है. उन्होंने इसे शेयर करते हुए चेन्नई के हालातों पर चिंता जाहिर की है. इस दौरान उन्होंने इस शहर को अपना दूसरा घर भी बताया है.
महीश तीक्षणा ने ट्वीट किया है, 'मैंने अभी-अभी मेरे दूसरे घर चेन्नई से जुड़े कुछ फुटेज देखे. मैं इस तूफान से प्रभावित सभी लोगों को अपना ढेर सारा प्यार और प्रार्थनाएं भेज रहा हूं. सुरक्षित रहिए और मजबूत बने रहिए. इन परिस्थितियों में हम सभी एक साथ हैं.'
पिछले दो सीजन से CSK में हैं तीक्षणा
IPL 2024 में भी महीश तीक्षणा चेन्नई सुपर किंग्स की ही जर्सी में दिखाई देंगे. फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन कर चुकी है. IPL 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में सीएसके ने महीश तीक्षणा को अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया था. तब सीएसके ने इस श्रीलंकाई स्पिनर पर नीलामी में 70 लाख रुपए लगाए थे. IPL 2022 में तीक्षणा ने 9 मैचों में 12 विकेट चटकाकर अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि IPL 2023 में उनका प्रदर्शन औसत रहा. पिछले सीजन में उन्हें 13 मैचों में 11 विकेट मिले.
यह भी पढ़ें...