SL vs AFG: आईपीएल में सीएसके के 'ट्रंप कार्ड' इस गेंदबाज की अफगान बल्लेबाजों ने जमकर की पिटाई
Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स के इस युवा गेंदबाज ने पूरे सीजन में खासा प्रभावित किया. खासकर, इस गेंदबाज ने डेथ ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया.
Matheesha Pathirana In SL vs AFG 1st ODI: आईपीएल 2023 का खिताब महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता. इस टीम ने फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस को हराया. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के युवा गेंदबाज मथीसा पथिराना ने पूरे सीजन में खासा प्रभावित किया. खासकर, इस गेंदबाज ने डेथ ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया. आईपीएल 2023 सीजन के 12 मैचों में मथीसा पथिराना ने 19.53 की एवरेज से 19 विकेट झटके. वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में दसवें नंबर पर रहे.
पहले वनडे मैच में मथीसा पथिराना की जमकर पिटाई
बहरहाल, अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने पहले वनडे मैच में मथीसा पथिराना की जमकर पिटाई की. मथीसा पथिराना के 8.5 ओवर में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने 66 रन बना डाले. जबकि इस तेज गेंदबाज को महज 1 कामयाबी मिली. इस तरह आईपीएल 2023 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक्स फैक्टर रहे मथीसा पथिराना के खिलाफ अफगान बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए. वहीं, इस मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 50 ओवर में 268 रनों पर सिमट गई. श्रीलंका के लिए चरिथ असलंका ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इस खिलाड़ी ने 95 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेली. इसके अलावा धनंजय डी सिल्वा ने 59 गेंदों 55 रनों का अहम योगदान दिया.
अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराया
अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 269 रनों का लक्ष्य था. अफगानिस्तान ने 46.5 ओवर में 4 विकेट पर 269 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जदरान ने सबसे ज्यादा 98 गेंदों पर 98 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 2 छक्के जड़े. श्रीलंका के लिए कसुन रजिथा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. इसके अलावा लाहिरू कुमारा और मथीशा पथिराना ने 1-1 अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें-
WTC Final: अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल ड्रॉ पर खत्म हुआ तो किस टीम को विनर माना जाएगा? जानिए