महेंद्र सिंह धोनी की लीडरशिप में चेन्नई सुपर किंग्स चार बार IPL ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है. पिछले सीजन में भी इस खिलाड़ी ने अपनी कप्तानी में टीम को टाइटल दिलाया था. अब IPL 2022 में एक बार फिर CSK उनकी कमान में उतरने को तैयार है.


धोनी 40 साल के हो चुके हैं, लेकिन वह अब तक IPL में बने हुए हैं. फिलहाल वह अपनी बेजोड़ कप्तानी के चलते इस टूर्नामेंट में जगह बनाए हुए हैं. दरअसल, पिछले सीजन में उन्होंने अपनी टीम को टाइटल तो दिलाया लेकिन बतौर बल्लेबाज वह पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे. IPL 2021 में वह महज 114 रन बना पाए थे. इस दौरान उनका रन औसत केवल 16.28 रहा था. अब धोनी अपनी इसी कमजोर कड़ी को मजबूत बनाने में जुट गए हैं. वह CSK के अभ्यास सत्र में जमकर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं.


सूरत शहर के लालाभाई कॉन्ट्रेक्टर स्टेडियम में शुक्रवार को महेंद्र सिंह धोनी जमकर चौके-छक्के लगाने का अभ्यास करते नजर आए. इस दौरान उन्हें हेलीकॉप्टर शॉट लगाते भी देखा गया. चेन्नई सुपर किंग्स के ट्विटर हैंडल से उनका शॉट प्रैक्टिस का यह वीडियो शेयर किया गया है.







चेन्नई सुपर किंग्स इस बार अपने IPL अभियान की शुरुआत 26 मार्च से कर रही है. इस दिन वह पिछले सीजन की रनर अप रही कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें..


बास्केटबॉल में चूके अक्षर, ऋषभ पंत ने खाबी लामे वाले एक्सप्रेशन देकर लिए मजे


महान ऑलराउंडर विवियन रिचर्ड्स को सपने में डराती है एक डिलीवरी, इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने फेंकी थी वह खास गेंद