कोरोना वायरस की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन अनिश्चितकाल के लिए टाला जा चुका है. ऐसे में आईपीएल टीमें सोशल मीडिया के जरिए फैंस के सामने अपने खिलाड़ियों की पुरानी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने इसी कड़ी में महेंद्र सिंह धोनी की उस वक्त की एक तस्वीर को शेयर किया है जब वह अपने लंबे बालों की वजह से चर्चा में रहते थे.


लंबे बालों के साथ ही धोनी ने भारतीय टीम में पदार्पण किया था. धोनी अपने पांचवे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 148 रनों की पारी में भी लंबे बाल लहराते दिखे थे. दक्षिण अफ्रीका में खेले गए टी-20 विश्व कप के पहले संस्करण में धोनी ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी और टीम को विश्व विजेता भी बनाया था. इस दौरान भी धोनी के लंबे बाल चर्चा में रहे थे.


हालांकि एक वक्त के बाद धोनी ने अपने लंबे बाल कटवा दिए थे. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने कप्तान के लंबे बालों की याद इस तस्वीर के जरिए दिला दी है. इस फोटो में धोनी के साथ हरभजन सिंह, सुरेश रैना, लक्ष्मीपति बालाजी और वेणुगोपाल राव दिख रहे हैं.



फ्रेंचाइजी ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, "मैन इन ब्लू, पीले रंग में एक साथ खेलना शुरू करने से पहले अलग रंग में. यह अनमोल है. 2005 में श्रीलंका का दौरा."


इस श्रीलंका सीरीज में धोनी ने सबसे ज्यादा 346 रन बनाए थे जिसमें 115, 33 और 183 रनों की पारियां शामिल थीं. इस सीरीज के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने वापस मुड़कर कभी नहीं देखा और भारत के सबसे सफल वनडे कप्तान बनने का सफर तय किया.


पुणे के क्रिकेट म्यूजियम ने नीलामी में खरीदा अजहर अली का बल्ला, पाकिस्तान कप्तान ने जुटाए इतने लाख