IPL 2025: अश्विन, जडेजा, नूर अहमद से रचिन रवींद्र तक... CSK के स्पिन बॉलर्स करेंगे बड़ा खेल?
CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के पास रवि अश्विन के अलावा नूर अहमद, रचिन रवींद्र, रवींद्र जडेजा और श्रेयस गोपाल जैसे स्पिनर बॉलर हैं. जिसके आधार पर कहा जा रहा है कि सीएसके पास सबसे अच्छी स्पिन बॉलिंग अटैक है

CSK Spin Bowling Attack In IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड चेपॉक में स्पिन बॉलर्स को मदद मिलती है. वहीं, इस टीम के स्पिन बॉलर्स विपक्षी टीम के बल्लेबाजों की मुश्किलों में इजाफा कर सकते हैं. दरअसल, इस बात में कोई दो राय नहीं कि चेन्नई सुपर किंग्स के पास सबसे बेहतरीन स्पिनल बॉलिंग अटैक है. चेन्नई सुपर किंग्स के पास रवि अश्विन के अलावा नूर अहमद, रचिन रवींद्र, रवींद्र जडेजा और श्रेयस गोपाल जैसे स्पिनर बॉलर हैं. पिछले दिनों आईपीएल मेगा ऑक्शन में सीएसके ने रवि अश्विन को 9.75 करोड़ रुपए में खरीदा था. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने रवि अश्विन को रिलीज किया था.
रवि अश्विन और रवींद्र जडेजा से निपटना आसान नहीं!
अब तक आईपीएल मैचों में रवि अश्विन 180 विकेट ले चुके हैं. वहीं, चेपॉक की पिच पर रवि अश्विन को खेलना विपक्षी बल्लेबाजों के लिए बड़ा चैलेंज होगा. इसके अलावा रवींद्र जडेजा आईपीएल के 240 मैचों में रिकॉर्ड 160 विकेट लिए हैं. चेपॉक की पिच रवींद्र जडेजा को खूब पसंद आती रही है. रवि अश्विन और रवींद्र जडेजा के अलावा अफगानिस्तान के नूर अहमद बल्लेबाजों के लिए बड़ा आफत बन सकते हैं. अब तक नूर अहमद ने अपने आईपीएल करियर में 23 मैच खेले हैं, जिसमें विपक्षी टीम के 24 बल्लेबाजों को आउट किया है.
श्रेयस गोपाल और रचिन रवींद्र बढ़ाएंगे बैटर्स की परेशानी?
इन स्पिन गेंदबाजों के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के पास श्रेयस गोपाल और रचिन रवींद्र होंगे. आईपीएल के 52 मैचों में श्रेयस गोपाल ने 52 खिलाड़ियों को आउट किया है. वहीं, अब तक रचिव रवींद्र के नाम आईपीएल मैचों में विकेट नहीं है, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि चेपॉक की पिच पर यह कीवी ऑलराउंडर कितना खतरनाक साबित हो सकता है. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के पास ऑलराउंडर दीपक हुडा जैसे नाम हैं. आईपीएल मैचों में दीपक हुडा के नाम 10 विकेट दर्ज हैं. बहरहाल, इन नामों के आधार पर कहा जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के पास टूर्नामेंट की सबसे बेहतरीन स्पिन बॉलिंग अटैक है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
