Shivam Dube Injury: आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स चोटिल हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवम दुबे कम से कम आईपीएल के पहले हाफ में खेल नहीं पाएंगे. शिवम दुबे का चोटिल होना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि शिवम दुबे को पूरी तरह फिट होने में तकरीबन 8 सप्ताह का समय लग सकता है. इस तरह शिवम दुबे रणजी ट्रॉफी नॉकआउट मैच में नहीं खेल पाएंगे.
शिवम दुबे का चोटिल होना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कितना बड़ा झटका?
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, शिवम दुबे रणजी ट्रॉफी नॉकआउट में खेल नहीं पाएंगे. असम के खिलाफ मैच में शिवम दुबे चोटिल हो गए थे. हालांकि, इस मैच में उन्होंने 121 रनों की शानदार पारी खेली थी. बहरहाल, शिवम दुबे की चोट ने चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट की परेशानी में इजाफा कर दिया है. रणजी ट्रॉफी सीजन में शिवम दुबे शानदार ऑलराउंडर खेल का नजारा पेश कर रहे थे. इस बल्लेबाज ने मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में बतौर बल्लेबाज 5 मैचों में 67.83 की एवरेज से 407 रन बनाए. वहीं, शिवम दुबे ने बतौर गेंदबाज 12 विकेट झटके.
ऐसा रहा है शिवम दुबे का आईपीएल करियर...
इससे पहले आईपीएल 2023 सीजन में शिवम दुबे ने शानदार प्रदर्शन किया था. शिवम दुबे ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में दम दिखाया था. पिछले सीजन शिवम दुबे ने बतौर बल्लेबाज 38.00 की एवरेज और 158.33 की स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाए थे. आंकड़े बताते हैं कि शिवम दुबे आईपीएल के 51 मुकाबले खेल चुके हैं. आईपीएल में शिवम दुबे ने बतौर बल्लेबाज 141.79 स्ट्राइक रेट और 28.36 की एवरेज से 1106 रन बनाए हैं. जबकि इस खिलाड़ी ने आईपीएल में बतौर गेंदबाज आईपीएल मैचों में 9.4 की इकॉनमी और 41.5 की एवरेज से 4 विकेट अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG: 'आजकल के बच्चे...; यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल पर ये क्या कह गए रोहित शर्मा