Watch: दिल्ली कैपिटल्स के ललित यादव ने पकड़ा अंजिक्य रहाणे का हैरतअंगेज कैच, वीडियो वायरल
Lalit Yadav VIDEO: ललित ने अपनी ही गेंद पर रहाणे का हैरतअंगेज कैच पकड़ा. अब ललित यादव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट्स कर राय दे रहे हैं.
![Watch: दिल्ली कैपिटल्स के ललित यादव ने पकड़ा अंजिक्य रहाणे का हैरतअंगेज कैच, वीडियो वायरल CSK vs DC IPL 2023 Lalit Yadav Brilliant Catch to Dismiss Ajinkya Rahane Chennai Super Kings vs Delhi Capitals Watch: दिल्ली कैपिटल्स के ललित यादव ने पकड़ा अंजिक्य रहाणे का हैरतअंगेज कैच, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/10/27b70da018a0b96bf48590bc3b7e84071683738252458428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lalit Yadav Viral Catch: चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम चेपॉक में आमने-सामने है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेगी. जबकि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी. बहरहाल, सोशल मीडिया पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी ललित यादव (Lalit Yadav) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, ललित यादव ने अपनी ही गेंद पर अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का हैरतअंगेज कैच पकड़ा. उन्होंने यह कैच अपने फॉलो थ्रू में पकड़ा.
ललित यादव ने पकड़ा अंजिक्य रहाणे का हैरतअंगेज कैच
बहरहाल, सोशल मीडिया पर ललित यादव का कैच तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल, ललित यादव की गेंद पर अंजिक्य रहाणे ने काफी तेज शॉट लगाया, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज ने हैरतअंगेज कैच लपक लिया. जिसके बाद बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे समेत दिल्ली कैपिटल्स में ललित यादव के साथी खिलाड़ियों की भरोसा नहीं हुआ, लेकिन अंजिक्य रहाणे जानते थे कि वह आउट हैं. जिसके बाद अंजिक्य रहाणे पवैलियन लौट गए.
THAT. WAS. STUNNING! 👌 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 10, 2023
Relive that sensational catch from @LalitYadav03 👍 👍
Follow the match ▶️ https://t.co/soUtpXQjCX#TATAIPL | #CSKvDC | @DelhiCapitals pic.twitter.com/z15ZMq1Z6E
दिल्ली कैपिटल्स के सामने है 168 रनों का लक्ष्य
वहीं, इस मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह डेविड वार्नर की टीम को मैत जीतने के लिए 168 रन बनाने होंगे. चेन्नई सुपर किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. अब तक चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 6 जीत मिली है, जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें-
Watch: महेंद्र सिंह धोनी के मजाक से चौंक गया चेन्नई सुपर किंग्स का खिलाड़ी, देखें वायरल वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)