CSK vs DC: चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला, प्लेइंग इलेवन में बदलाव
CSK vs DC, IPL 2023: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल 2023 का 55वां मुकाबला खेला जाएगा. इसके लिए चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है.
![CSK vs DC: चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला, प्लेइंग इलेवन में बदलाव CSK vs DC live Chennai Super Kings have won toss opted to bat MS Dhoni IPL 2023 CSK vs DC: चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला, प्लेइंग इलेवन में बदलाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/10/d68f0e3670dce889bc3a5e50a933ff121683725309730430_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CSK vs DC, IPL 2023, MS Dhoni, David Warner: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज आईपीएल 2023 का 55वां मुकाबला खेला जा रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जा रहे इस मैच में एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. दोनों ही टीमों की नजर इस मुकाबले को जीतकर 2 अंक प्राप्त करने पर है. धोनी की कप्तानी वाली टीम ने अब तक 11 में से 6 मैच जीते हैं तो वहीं वॉर्नर एंड कंपनी को 10 मैचों में से 4 में जीत नसीब हुई है. चेन्नई की प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया गया है.
धोनी ने चुनी बल्लेबाजी
एमएस धोनी ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. हमने इस विकेट पर कुछ मैच खेले हैं. इस विकेट के धीमा होने की संभावना है. हम इस ट्रैक के बारे में शिकायत नहीं कर सकते. हम इसे सरल रखने की कोशिश करते हैं. हम उसी बात को दोहराने की कोशिश करते हैं. अपनी योजना को पूरा करने का प्रयास करें. अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने का प्रयास करें. डेविड वॉर्नर ने कहा कि विकेट थोड़ा सूखा लग रहा है. खिलाड़ी सही रवैये के साथ बाहर आए हैं. हमें अपनी पावरप्ले बल्लेबाजी पर काम करना था. जितना हो सके इस विकेट पर प्रयास करें और एक्साइट करें.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा.
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रिले रोसौव, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, इशांत शर्मा.
ये भी पढ़ें:
IPL 2023: रोहित-सूर्या ने शूटिंग के दौरान जमकर की मस्ती, वीडियो देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)