CSK vs DC: दिल्ली ने रोका चेन्नई का विजयी रथ, 20 रनों से हारी CSK, धोनी ने नाबाद 37 रन बनाकर जीता दिल
IPL 2024, CSK vs DC: महेंद्र सिंह धोनी ने सिर्फ 16 गेंदों में नाबाद 37 रनों की तूफानी पारी खेली. उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के निकले. हालांकि, माही की यह पारी भी चेन्नई को जीत नहीं दिला सकी.
LIVE
Background
Delhi Capitals vs Chennai Super Kings: आज का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दिल्ली और चेन्नई की टीमें इस सीजन पहली बार आमने-सामने होंगी. चेन्नई ने जहां अब तक अपने सभी मैच जीते हैं. वहीं दिल्ली पहली जीत की तलाश में है. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का टॉस शाम सात बजे होगा. वहीं मुकाबले की शुरुआत साढ़े सात बजे होगी. प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई की टीम पहले स्थान पर है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स 9वें नंबर पर है.
दिल्ली और चेन्नई के बीच हेड टू हेड
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हेड टू हेड की बात करें तो इसमें ऋतुराज गायकवाड़ की टीम का पलड़ा काफी भारी है. आईपीएल में दोनों टीमें अब तक 29 बार भिड़ी हैं. इस दौरान चेन्नई ने 19 मैच जीते हैं. वहीं दिल्ली को सिर्फ 10 मैच में ही जीत मिली है.
आईपीएल 2024 की प्वाइंट टेबल में कौन कहां है?
चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक दो मैच खेले हैं. चेन्नई ने दोनों मैच जीते हैं. इसके साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ की टीम चार अंकों के साथ पहले नंबर पर है. चेन्नई का नेट पॉजिटिव प्वाइंट 1.979 है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स अपने दोनों मैच हार चुकी है. जिसके बाद दिल्ली अंक तालिका में शून्य अंकों के साथ 9वें नंबर पर है. दो मैच हारने के बाद टीम का नेट-रन रेट नेगेटिव 0.528 है.
दिल्ली और चेन्नई की मैच प्रिडिक्शन
दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच प्रिडिक्शन की बात करें तो इस मैच में चेन्नई का पलड़ा भारी दिख रहा है. हमारा मैच प्रिडिक्शन इस मैच में चेन्नई का पलड़ा भारी दिखा रहा है. ऐसा लग रहा है कि चेन्नई आज जीत की हैट्रिक पूरी करेगी. वहीं दिल्ली की हार की हैट्रिक होगी.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद और एनरिक नॉर्टजे.
इम्पैक्ट प्लेयर- यश धुल.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और मुस्तफिजुर रहमान.
इम्पैक्ट प्लेयर- मथीशा पथिराना
DC vs CSK Full Highlights: दिल्ली को मिली पहली जीत
महेंद्र सिंह धोनी की 16 गेंदों में नाबाद 37 रनों की तूफानी पारी भी चेन्नई सुपर किंग्स को जीत नहीं दिला सकी. दिल्ली कैपिटल्स ने यह मुकाबला 20 रनों से जीता. इस सीजन में चेन्नई की जहां यह पहली हार है, वहीं दिल्ली की पहली जीत है. दिल्ली ने पहले खेलने के बाद ऋषभ पंत और डेविड वॉर्नर के अर्धशतकों की बदौलत चेन्नई को 192 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही. हालांकि, अजिंक्य रहाणे और धोनी ने टीम को लक्ष्य के करीब ले गए, लेकिन जीत नहीं दिला सके. रहाणे ने 30 गेंदों में 45 रन बनाए. दिल्ली के लिए मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.
DC vs CSK Live Score: दिल्ली की जीत लगभग तय
चेन्नई सुपर किंग्स को अब जीत के लिए 6 गेंद में 41 रन बनाने हैं. यहां से दिल्ली की जीत तय लग रही है. एमएस धोनी भी चेन्नई को जीत नहीं दिला सके. दिल्ली पहली जीत की तरफ है.
DC vs CSK Live Score: चेन्नई को 12 गेंद में चाहिए 46 रन
चेन्नई सुपर किंग्स को अब जीत के लिए 12 गेंद में 46 रन बनाने हैं. 18 ओवर के बाद टीम का स्कोर 6 विकेट पर 146 रन है. इस ओवर में धोनी ने एक छक्का जड़ा. माही छह गेंद में 16 और जडेजा 15 गेंद में 18 रन पर खेल रहे हैं.
DC vs CSK Live Score: चेन्नई को 18 गेंद में चाहिए 58 रन
चेन्नई सुपर किंग्स को अब जीत के लिए 18 गेंद में 58 रन बनाने हैं. 17 ओवर के बाद टीम का स्कोर 6 विकेट पर 134 रन है. रवींद्र जडेजा 12 गेंद में 16 और एमएस धोनी तीन गेंद में 9 रन पर हैं.
DC vs CSK Live Score: शिवम दुबे आउट, एमएस धोनी आए
16वें ओवर की पहली गेंद पर 120 के कुल स्कोर पर चेन्नई सुपर किंग्स ने छठा विकेट गंवा दिया है. अब महेंद्र सिंह धोनी बैटिंग के लिए आए हैं. शिवम दुबे 17 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए.