GT vs CSK, IPL 2023: गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया, शुभमन गिल का शानदार प्रदर्शन

Chennai vs Gujarat: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 के पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की. उसने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया.

ABP Live Last Updated: 31 Mar 2023 11:41 PM
CSK vs GT: गुजरात टाइटंस ने चेन्नई को हराया, IPL 2023 के पहले मैच में 5 विकेट से दर्ज की जीत

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया. चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 179 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में गुजरात ने 5 विकेट के नुकसान के साथ मैच जीत लिया. गुजरात के लिए शुभमन ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 36 गेंदों में 63 रन बनाए. जबकि राशिद खान, मोहम्मद शमी और जोसेफ ने 2-2 विकेट लिए.

CSK vs GT Live: गुजरात को जीत के लिए आखिरी ओवर में 8 रनों की जरूरत

गुजरात टाइटंस को जीत के लिए आखिरी ओवर में 8 रनों की जरूरत है. राहुल 5 रन और राशिद 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

CSK vs GT Live: गुजरात का पांचवां विकेट गिरा, रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मुकाबला

गुजरात का पांचवां विकेट गिरा. विजय शंकर 27 रन बनाकर आउट हुए. गुजरात को जीत के लिए 12 गेंदों में 23 रनों की जरूरत है. 

CSK vs GT Live: गुजरात को जीत के लिए 18 गेंदों में 30 रनों की जरूरत

गुजरात ने 17 ओवरों में 149 रन बना लिए हैं. विजय शंकर 21 रन और राहुल तेवतिया 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम को जीत के लिए 18 गेंदों में 30 रनों की जरूरत है. 

CSK vs GT Live: गुजरात को जीत के लिए 24 गेंदों में 34 रनों की जरूरत

गुजरात ने 16 ओवरों के बाद 145 रन बना लिए हैं. टीम को जीत के लिए 24 गेंदों में 34 रनों की जरूरत है. विजय शंकर 19 रन और राहुल तेवतिया 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

CSK vs GT Live: गुजरात का चौथा विकेट गिरा, शुभमन आउट

गुजरात टाइटंस का चौथा विकेट गिरा. शुभमन गिल 36 गेंदों में 63 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. गुजरात ने 15 ओवरों के बाद 138 रन बना लिए हैं. टीम को जीत के लिए 30 गेंदों में 41 रनों की जरूरत है.

GT vs CSK Live: गुजरात को जीत के लिए 36 गेंदों में 52 रनों की जरूरत

गुजरात टाइटंस ने 14 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 127 रन बना लिए हैं. शुभमन 56 रन और विजय शंकर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. गुजरात को जीत के लिए 36 गेंदों में 52 रनों की जरूरत है. 

CSK vs GT Live: गुजरात का तीसरा विकेट गिरा, जीत के लिए 65 रनों की जरूरत

गुजरात टाइटंस ने 13 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 114 रन बना लिए हैं. टीम को जीत के लिए 42 गेंदों में 65 रनों की जरूरत है. शुभमन 51 रन और विजय शंकर 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. गुजरात का तीसरा विकेट हार्दिक के रूप में गिरा. वे 8 रन बनाकर आउट हुए. पांड्या को जडेजा ने आउट किया.

CSK vs GT Live: गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन का अर्धशतक

शुभमन गिल ने अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 30 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 50 रन बना लिए हैं. गुजरात को जीत के लिए 52 गेंदों में 71 रनों की जरूरत है. 





GT vs CSK Live: गुजरात का दूसरा विकेट गिरा

गुजरात का दूसरा विकेट गिरा. साई सुदर्शन 17 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें राजवर्धन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. गुजरात ने 9.3 ओवरों में 90 रन बना लिए हैं. टीम को जीत के लिए 63 गेंदों में 89 रन बनाने हैं. 

CSK vs GT Live: गुजरात को जीत के लिए 72 गेंदों में चाहिए 97 रन

गुजरात ने 8 ओवरों के बाद 82 रन बना लिए हैं. टीम को जीत के लिए 72 गेंदों में 97 रन चाहिए. शुभमन 33 रन और साई सुदर्शन 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 45 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

GT vs CSK Live: गुजरात ने 6 ओवरों में बनाए 65 रन

गुजरात टाइटंस ने 6 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 65 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 14 गेंदों में 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि साई सुदर्शन 8 गेंदों में 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. गुजरात को जीत के लिए 84 गेंदों में 114 रन चाहिए.

IPL 2023 Live: गुजरात ने 5 ओवरों में बनाए 56 रन

गुजरात टाइटंस ने 5 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 56 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 13 गेंदों में 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया. साई सुदर्शन 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. गुजरात को जीत के लिए 90 गेंदों में 123 रन चाहिए.

CSK vs GT Live: चेन्नई ने गुजरात को दिया पहला झटका, 25 रन बनाकर आउट हुए साहा

गुजरात टाइटंस का पहला विकेट गिरा. ऋद्धिमान साहा 16 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. साहा को राजवर्धन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. 

CSK vs GT Live: साहा ने लगाया अपनी पारी का दूसरा छक्का, गुजरात का स्कोर 3 ओवर खत्म होने पर 29 रन

गुजरात की तरफ से रिद्धिमान साहा ने पारी के तीसरे ओवर में शानदार छक्का लगाते हुए रनगति को बरकरार रखने का काम किया. 3 ओवरों के समाप्त होने पर गुजरात का स्कोर 29 रन बिना किसी नुकसान के.

CSK vs GT Live: गुजरात की टीम ने 2 ओवरों में बनाए 18 रन

गुजरात की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने 2 ओवर खत्म होने के बाद स्कोर को 18 रनों तक पहुंचा दिया है. साहा ने 1 और 1 छक्का लगाया वहीं गिल के बल्ले से भी 1 चौका देखने को मिला है.

CSK vs GT Live: चेन्नई ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर तुषार देशपांडे को किया शामिल, अंबाती रायडू को किया बाहर

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इम्पैक्ट प्लेयर के नियम का प्रयोग करते हुए अंबाती रायडू की जगह पर तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को अपनी टीम में गुजरात की पारी शुरू होने से पहले ही शामिल कर लिया.

CSK vs GT Live: चेन्नई ने गुजरात को दिया 179 रनों का लक्ष्य, शतक से चूके ऋतुराज

इनिंग्स ब्रेक. चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात को जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य दिया. चेन्नई ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 178 रन बनाए. इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने तूफानी प्रदर्शन किया. उन्होंने 50 गेंदों में 92 रन बनाए. ऋतुराज ने 9 छक्के और 4 चौके लगाए. हालांकि वे शतक से चूक गए. गुजरात के लिए मोहम्मद शमी, राशिद खान और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट लिए. जोशुआ लिटिल को भी एक सफलता हाथ लगी. 

CSK vs GT Live: चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 ओवरों में बनाए 165 रन

चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 ओवरों के बाद 165 रन बना लिए हैं. टीम के 7 विकेट गिर चुके हैं और अब आखिरी ओवर बचा है. महेंद्र सिंह धोनी 2 गेंदों में 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे छोर पर मिचेल सेंटनर मौजूद हैं. 

CSK vs GT Live: चेन्नई सुपर किंग्स का 7वां विकेट गिरा, शिवम दुबे आउट

चेन्नई सुपर किंग्स का 7वां विकेट गिरा. शिवम दुबे 18 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 1 छक्का भी लगाया. 

CSK vs GT Live: चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका, ऋतुराज के बाद जडेजा आउट

चेन्नई सुपर किंग्स का बड़ा विकेट गिरा. ऋतुराज 92 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 9 छक्के और 4 चौके लगाए. इसके बाद रवींद्र जडेजा भी आउट हो गए. वे 1 रन बनाकर आउट हुए. चेन्नई ने 17.4 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 153 रन बनाए. 

CSK vs GT Live: शतक के करीब पहुंचे ऋतुराज गायकवाड़

चेन्नई सुपर किंग्स ने 17 ओवरों में 151 रन बना लिए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ शतक के करीब पहुंच गए हैं. उन्होंने 49 गेंदों में 92 रन बना लिए हैं. ऋतुराज ने अभी तक 9 छक्के और 4 चौके लगाए हैं. 

GT vs CSK Live: चेन्नई ने 16 ओवरों में बनाए 140 रन

चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 140 रन बना लिए हैं. ऋतुराज 82 रन और शिवम दुबे 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.

GT vs CSK Live: चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 ओवरों में बनाए 125 रन

चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 125 रन बना लिए हैं. ऋतुराज 39 गेंदों में 78 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 8 छक्के और 4 चौके लगाए हैं. दूसरे छोर पर शिवम दुबे हैं. वे 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

CSK vs GT Live: चेन्नई का चौथा विकेट गिरा

चेन्नई सुपर किंग्स का चौथा विकेट गिरा. अंबाती रायडू 12 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जोशुआ लिटिन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. चेन्नई ने 12.5 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 121 रन बना लिए हैं. 

GT vs CSK Live: छक्का रोकने की कोशिश में चोटिल हुए विलियमसन

गुजरात टाइटंस के लिए 13वें ओवर में जोशुआ लिटिल बॉलिंग करने पहुंचे. इस ओवर की तीसरी गेंद पर रायडू ने शॉट खेला. गेंद बाउंड्री लाइन के पार जा रही थी, तभी केन विलमयसन ने हवा में उछलकर गेंद को रोका और गेंद बाउंड्री के करीब गिरी और टकरा गया. इस तरह यह चौका हुआ. लेकिन विलियमसन को चोट लग गई. वे हवा में बहुत ही तेजी के साथ उछले थे. उनके दाएं घुटने में चोट लगी है.

GT vs CSK Live: चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 ओवरों में बनाए 114 रन

चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 ओवरों के बाद 3 विकेट के नुकसान के साथ 114 रन बना लिए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ 34 गेंदों में 70 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 8 छक्के और 3 चौके लगाए हैं. रायडू 10 गेंदों में 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.

GT vs CSK Live: चेन्नई ने पूरे किए 100 रन, ऋतुराज की तूफानी बैटिंग जारी

चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 100 रन पूरे कर लिए हैं. ऋतुराज 30 गेंदों में 63 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 7 छक्के और 3 चौके लगाए हैं. अंबाती रायडू 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

CSK vs GT Live: ऋतुराज का तूफानी अर्धशतक

ऋतुराज ने महज 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया. उन्होंने 5 छक्के और 3 चौके लगाए. चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.4 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 84 रन बना लिए हैं.





CSK vs GT Live: चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा, राशिद ने स्टोक्स को किया आउट

चेन्नई सुपर किंग्स का तीसरा विकेट गिरा. राशिद खान ने बेन स्टोक्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया. स्टोक्स 6 गेंदों में 1 चौके की मदद से 7 रन बनाकर आउट हुए. चेन्नई ने 7.4 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 70 रन बनाए हैं. गुजरात के लिए शमी ने 1 विकेट और राशिद ने 2 विकेट लिए हैं.

GT vs CSK Live: ऋतुराज ने पांड्या के ओवर में जड़े दो छक्के

ऋतुराज गायकवाड़ ने गुजरात के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. वे 17 गेंदों में 36 रन बना चुके हैं. उन्होंने हार्दिक पांड्या के ओवर में लगातार दो छक्के लगाए. चेन्नई ने 7 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान के साथ 64 रन बना लिए हैं. दूसरे छोर पर बेन स्टोक्स मौजूद हैं.

IPL 2023 Live: चेन्नई सुपर किंग्स का दूसरा विकेट गिरा, मोईन 23 रन बनाकर आउट

चेन्नई सुपर किंग्स का दूसरा विकेट गिरा. मोईन अली 17 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें राशिद खान ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. चेन्नई का 5.5 ओवरों के बाद स्कोर 50/2

GT vs CSK Live: चेन्नई के लिए तूफानी बैटिंग कर रहे हैं मोईन-ऋतुराज

चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 46 रन बना लिए हैं. मोईन अली 12 गेंदों में 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऋतुराज ने 13 गेंदों में 24 रन बनाए हैं. गुजरात के लिए शमी ने पांचवां ओवर किया. उनके लिए यह काफी महंगा रहा. शमी ने पांचवें ओवर में कुल 17 रन दिए.

GT vs CSK Live: चौथे ओवर में चेन्नई ने बनाए 15 रन

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चौथे ओवर की शुरुआत अच्छी रही. हार्दिक ने यह ओवर जोशुआ लिटिल को सौंपा. चेन्नई के लिए ऋतुराज स्ट्राइक पर थे. उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. इसके बाद दूसरी गेंद पर चौका लगा दिया. ऋतुराज ने तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर मोईन को स्ट्राइक दी. मोईन ने चौथी गेंद डॉट खेली. लेकिन पांचवीं गेंद पर चौका लगा दिया. छठी गेंद फिर डॉट रही. इस तरह चेन्नई ने इस ओवर से 15 रन बनाए. 4 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 29/1

GT vs CSK Live: चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट, कॉनवे 1 रन बनाकर आउट

चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट गिरा. डेवोन कॉनवे 6 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद शमी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब मोईन अली बैटिंग के लिए मैदान में पहुंचे हैं. चेन्नई ने 3 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 14 रन बना लिए हैं. ऋतुराज 8 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 2 चौके भी लगाए हैं. 

GT vs CSK Live: चेन्नई ने पहले ओवर में बनाए 2 रन

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले ओवर में सिर्फ 2 रन बनाए. शमी ने ओवर की दूसरी ही गेंद पर कॉनवे को बीट कर दिया था. गेंद लेग स्टम्प्स की तरफ थी. हालांकि वे बाल-बाल बच गए. 

GT vs CSK Live: पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे चेन्नई के खिलाड़ी, ऋतुराज-कॉनवे कर रहे हैं ओपनिंग

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ओपनिंग के लिए पहुंचे हैं. गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मोहम्मद शमी को पहले ओवर की जिम्मेदारी सौंपी है.

GT vs CSK Live: पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे चेन्नई के खिलाड़ी, ऋतुराज-कॉनवे कर रहे हैं ओपनिंग

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ओपनिंग के लिए पहुंचे हैं. 

GT vs CSK Live: गुजरात की प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ

IPL 2023 Live: चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन में राजवर्धन को मिली जगह

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, मोईन अली, शिवम दूबे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/कप्तान), रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैंगरगेकर

CSK vs GT Live: गुजरात ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान में उतरेंगे. 





CSK vs GT Live: गुजरात-चेन्नई के बीच होगा मुकाबला, कुछ ही देर होगा टॉस

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. इसके लिए दोनों ही टीमों के कप्तान मैदान पर पहुंच चुके हैं. 

GT vs CSK Live: ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत का चला जादू, तमन्ना-रश्मिका ने किया डांस

आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी खत्म हो चुकी है. इसमें सिंगर अरिजीत सिंह ने अपनी जादूई आवाजा से सभी को दीवाना बना दिया. अरिजीत ने कई गाने गाए. उनके बाद तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना ने डांस परफॉर्मेंस किया. अब गुजरात और चेन्नई के बीच मैच खेला जाएगा. 

GT vs CSK Live: गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव अपडेट्स

नमस्कार. आईपीएल 2023 का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.

बैकग्राउंड

Chennai Super Kings vs Gujarat Titans Live: आईपीएल 2023 का पहला मैच शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा. इसमें सिंगर अरिजीत सिंह, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना परफॉर्म करेंगी. इसके बाद मुकाबले की शुरुआत होगी. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात अपने होम ग्राउंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेलेगी. इसका उसे फायदा मिल सकता है. दूसरी ओर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स है. चेन्नई अनुभवी है और वह चैंपियन भी रह चुकी है. 


गुजरात पिछले सीजन की चैंपियन टीम है. पांड्या की कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा किया था. पांड्या की इस बार भी निगाहें ट्रॉफी पर होंगी. अगर टीम की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा को ओपनिंग का मौका मिल सकता है. केन विलियमसन अनुभवी हैं. लिहाजा उन्हें भी प्लेइंग इलेवन में रखा जा सकता है. विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर, राहुल तेवतिया और साई किशोर को भी मौका मिल सकती है. बॉलिंग अटैक के लिए शिवम मावी, मोहम्मद शमी और राशिद का टीम के लिए अहम हो सकते हैं.


चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल रिकॉर्ड शानदार रहा है. टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया है. धोनी इस बार टीम को चैंपियन बनाना चाहेंगे. अगर प्लेइंग इलेवन की बात करें तो ऋतुराज गायकवाड़ और मोईन अली को ओपनिंग का मौका मिल सकता है. बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू और रवींद्र जडेजा भी प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं.


टीमें -


चेन्नई सुपर किंग्स : एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, सुभ्रांशु सेनापति, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, महेश ठीकशाना, प्रशांत सोलंकी, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, बेन स्टोक्स, सिसंडा मगाला, अजिंक्य रहाणे, शैक रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल, भगत वर्मा


गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल, साई सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, राशिद खान, साई किशोर, नूर अहमद, जयंत यादव, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, यश दयाल, दर्शन नालकंडे, प्रदीप सांगवान, शिवम मावी, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, केएस भरत, ओडियन स्मिथ, मोहित शर्मा, उर्विल पटेल

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.