CSK vs GT Live Streaming: गुजरात-चेन्नई के मैच से होगा IPL 2023 सीजन का आगाज, जानिए कब और कहां देखे सकेंगे लाइव
CSK vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है, जिसमें पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जाएगा.
CSK vs GT IPL 2023 Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का बुखार इस समय पूरे क्रिकेट वर्ल्ड में देखने को मिल रहा है. आगामी सीजन को शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम का समय बचा है, जिसमें पहला मुकाबला गतविजेता गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 31 मार्च को खेला जाएगा.
इस मुकाबले का आगाज होने से पहले इस बार ओपनिंग सेरेमनी का भी आयोजन किया जाएगा जो आईपीएल में लगभग 5 सालों के बाद आयोजित की जा रही है. गुजरात टाइटंस टीम की कप्तान पिछले सीजन की तरह इस बार भी हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आने वाले हैं वहीं चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तानी का जिम्मा महेंद्र सिंह धोनी संभालेंगे.
दोनों ही टीमों में इस बार कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम में केन विलियमसन के अलावा शिवम मावी, ओडियन स्मिथ, जोसुआ लिटिल, केएस भरत और मोहित शर्मा दिखने वाले हैं. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की बात की जाए तो उसमें बेन स्टोक्स सबसे बड़े खिलाड़ी के तौर पर दिखाई देंगे.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों ही टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड की बात की जाए तो अभी तक चेन्नई और गुजरात के बीच में 2 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दोनों ही बार हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम ने जीत हासिल की है.
कब और कैसे मैच का टीवी पर देख सकेंगे सीधा प्रसारण
गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में होने वाले मुकाबले का टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर शाम 6 बजे से किया जाएगा.
कहां पर होगी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
इस मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग को लेकर बात की जाए तो वह Jio Cinema एप और वेबसाइट पर शाम 6 बजे से होगी, जिसमें यूजर्स किसी भी नेटवर्क से मैच का आनंद फ्री में ले सकते हैं जिसमें मैच की स्ट्रीमिंग 4K में भी की जाएगी.
यह भी पढ़ें...
World Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच इस शहर में खेला जा सकता है वर्ल्ड कप मैच, जानें पूरी डिटेल