CSK vs GT: चेन्नई की लगातार दूसरी जीत, गुजरात को 63 रनों से रौंदा; बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने किया कमाल
IPL CSK vs GT: चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 63 रनों से हरा दिया है. चेन्नई की यह लगातार दूसरी जीत है.
LIVE
Background
Chennai Super Kings vs Gujarat Titans Live: आज आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ेंगी. शाम सात बजे इस मैच का टॉस होगा. वहीं साढ़े सात बजे मुकाबले की शुरुआत होगी. चेन्नई और गुजरात, दोनों ने ही जीत के साथ 17वें सीजन का आगाज़ किया था. चेन्नई ने जहां अपने पहले मैच में आरसीबी को शिकस्त दी थी. वहीं गुजरात ने मुंबई को धूल चटाई थी.
चेन्नई और गुजरात के बीच खेला गया था पिछला फाइनल
आईपीएल 2023 के फाइनल में जब गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत हुई थी तो चेन्नई की कमान एमएस धोनी के हाथों में थी. वहीं गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या थे. लेकिन इस बार जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ आमने-सामने होंगे.
चेन्नई और गुजरात के बीच हेड टू हेड आकंड़े
आईपीएल के इतिहास में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच पांच मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई ने सिर्फ दो मैचों में जीत हासिल की है. वहीं गुजरात ने तीन मैच जीते हैं. ऐसे में हेड टू हेड में गुजरात का पलड़ा भारी है.
इस वजह से भारी है चेन्नई का पलड़ा
चेन्नई और गुजरात, दोनों ने ही इस सीजन में जीत के साथ अपने अभियान का आगाज़ किया. चेन्नई ने अपने पहले मैच में आरसीबी को धूल चटाई तो गुजरात ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगभग हारी हुई बाज़ी जीती. हालांकि, अगर आज के मैच की बात करें तो चेन्नई का पलड़ा भारी दिख रहा है. दरअसल, इसकी दो वजहें हैं. पहली ये कि इस सीजन अभी तक घर पर खेलने वाली सभी टीमें जीती हैं और दूसरा ये कि चेन्नई अपने घर में और भी ज्यादा खूंखार हो जाती है.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा और मुस्तफिजुर रहमान.
इम्पैक्ट प्लेयर- शिवम दुबे
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, उमेश यादव और स्पेंसर जॉनसन.
इम्पैक्ट प्लेयर- मोहित शर्मा
CSK vs GT Full Highlights: चेन्नई ने गुजरात को 63 रनों से हराया
आईपीएल 2024 के सातवें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 63 रनों से हरा दिया है. चेन्नई की यह लगातार दूसरी जीत है. चेन्नई ने अपने घरेलू मैदान पर पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन बनाए थे. चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने 51, ऋतुराज गायकवाड़ ने 46, रचिन रवींद्र ने 51 और डेरिल मिचेल ने नाबाद 24 रनों की पारी खेली. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और निर्धारित ओवरों में सिर्फ 143 रन ही बना सकी. गुजरात का कोई भी बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सका. चेन्नई के लिए दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान और तुषारदेश पांडे नो दो-दो विकेट झटके.
CSK vs GT Live Score: गुजरात का स्कोर 135/8
19 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 8 विकेट पर 135 रन है. उमेश यादव औप स्पेनसर जॉनसन क्रीज पर हैं. अब सिर्फ औपचारिकता बाकी है, क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स की जीत तय हो चुकी है.
CSK vs GT Live Score: गुजरात का आठवां विकेट गिरा, तेवतिया आउट
19वें ओवर में 129 के कुल स्कोर पर गुजरात टाइटंस ने 8वां विकेट गंवा दिया है. राहुल तेवतिया 11 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें भी मुस्तफिजुर रहमान ने पवेलियन भेजा.
CSK vs GT Live Score: गुजरात का स्कोर 121-7
17 ओवर में गुजरात टाइटंस का स्कोर सात विकेट पर 121 रन है. अब राहुल तेवतिया और उमेश यादव क्रीज पर हैं. गुजरात को अब 18 गेंद में जीत के लिए 84 रन बनाने हैं.
CSK vs GT Live Score: राशिद खान भी लौटे पवेलियन
17वें ओवर में 121 के कुल स्कोर पर गुजरात टाइटंस ने सातवां विकेट गंवा दिया है. राशिद खान दो गेंद में एक रन बनाकर चलते बने. राशिद को मुस्तफिजुर रहमान ने आउट किया. यहां से गुजरात की लगभग नामुकिन हो गई है.