CSK vs GT: चेन्नई की लगातार दूसरी जीत, गुजरात को 63 रनों से रौंदा; बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने किया कमाल
IPL CSK vs GT: चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 63 रनों से हरा दिया है. चेन्नई की यह लगातार दूसरी जीत है.
आईपीएल 2024 के सातवें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 63 रनों से हरा दिया है. चेन्नई की यह लगातार दूसरी जीत है. चेन्नई ने अपने घरेलू मैदान पर पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन बनाए थे. चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने 51, ऋतुराज गायकवाड़ ने 46, रचिन रवींद्र ने 51 और डेरिल मिचेल ने नाबाद 24 रनों की पारी खेली. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और निर्धारित ओवरों में सिर्फ 143 रन ही बना सकी. गुजरात का कोई भी बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सका. चेन्नई के लिए दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान और तुषारदेश पांडे नो दो-दो विकेट झटके.
19 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 8 विकेट पर 135 रन है. उमेश यादव औप स्पेनसर जॉनसन क्रीज पर हैं. अब सिर्फ औपचारिकता बाकी है, क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स की जीत तय हो चुकी है.
19वें ओवर में 129 के कुल स्कोर पर गुजरात टाइटंस ने 8वां विकेट गंवा दिया है. राहुल तेवतिया 11 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें भी मुस्तफिजुर रहमान ने पवेलियन भेजा.
17 ओवर में गुजरात टाइटंस का स्कोर सात विकेट पर 121 रन है. अब राहुल तेवतिया और उमेश यादव क्रीज पर हैं. गुजरात को अब 18 गेंद में जीत के लिए 84 रन बनाने हैं.
17वें ओवर में 121 के कुल स्कोर पर गुजरात टाइटंस ने सातवां विकेट गंवा दिया है. राशिद खान दो गेंद में एक रन बनाकर चलते बने. राशिद को मुस्तफिजुर रहमान ने आउट किया. यहां से गुजरात की लगभग नामुकिन हो गई है.
गुजरात टाइटंस ने 16वें ओवर में 118 के स्कोर पर छठा विकेट गंवा दिया है. अजमतुल्लाह उमरजई 10 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए. गुजरात को यहां से जीत के लिए 28 गेंद में 89 रनों की जरूरत है. यहां से चेन्नई की जीत लगभग तय दिख रही है.
गुजरात की टीम लक्ष्य को देखते हुए काफी स्लो बैटिंग कर रही है. गुजरात को जीत के लिए अब हर ओवर में लगभग 17 रन बनाने हैं, जो नामुमकिन सा दिख रहा है. तीन नंबर पर बैटिंग करने आए साई सुदर्शन बेहद धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं.
14 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 4 विकेट पर 110 रन है. गुजरात को अब 36 गेंद में जीत के लिए 97 रन बनाने हैं. साई सुदर्शन 27 गेंद में 35 रन पर हैं. वहीं अजमतुल्लाह उमरजई सात गेंद में छह रन पर हैं. गुजरात के हाथ से मैच लगभग निकल गया है.
12वें ओवर में 96 के कुल स्कोर पर गुजरात टाइटंस ने चौथा विकेट गंवा दिया है. डेविड मिलर 16 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए. 12 ओवर में गुजरात का स्कोर 4 विकेट पर 97 रन है. गुजरात को अ8 48 गेंद में जीत के लिए 110 रन बनाने हैं. साई सुदर्शन 21 गेंद में 28 रन पर हैं. वहीं अब अजमतुल्लाह उमरजई बैटिंग के लिए आए हैं.
11 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर तीन विकेट पर 94 रन है. गुजरात को अब 54 गेंद में जीत के लिए 114 रनों की जरूरत है. डेविड मिलर 12 गेंद में तीन चौकों के साथ 19 रन पर हैं. वहीं साई सुदर्शन 20 गेंद में तीन चौकों के साथ 27 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 38 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
10वें ओवर में कुल 13 रन आए. डेरिल मिचेल के ओवर में एक चौका डेविड मिलर ने लगाया और एक चौका साई सुदर्शन ने जड़ा. 10 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर तीन विकेट पर 80 रन है. सुदर्शन 21 और मिलर 12 रन पर खेल रहे हैं.
9 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर तीन विकेट पर 67 रन है. डेविड मिलर पांच गेंद में पांच रन पर खेल रहे हैं. वहीं साई सुदर्शन 14 गेंद में 15 रन पर खेल रहे हैं. गुजरात को अब 6 गेंद में जीत के लिए 140 रन बनाने हैं.
8वें ओवर में 55 के स्कोर पर गुजरात टाइटंस ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. विजय शंकर 12 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें डेरिल मिचेल ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया. धोनी ने शंकर का शानदार कैच लपका. 8 ओवर में गुजरात का स्कोर 3 विकेट पर 57 रन है.
6 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर 2 विकेट पर 43 रन है. विजय शंकर आठ गेंद में एक छक्के के साथ आठ रन पर हैं. वहीं साई सुदर्शन छह गेंद में चार रन पर हैं. इससे पहले शुभमन गिल आठ और रिद्धिमान साहा 21 रन बनाकर आउट हुए.
पाचंवें ओवर में 34 के कुल स्कोर पर गुजरात टाइटंस ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. रिद्धिमान साहा 17 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें भी दीपक चाहर ने पवेलियन भेजा. यह उनकी दूसरी सफलता है.
4 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर एक विकेट पर 32 रन है. रिद्धिमान साहा 15 गेंद में चार चौकों की मदद से 21 रन पर खेल रहे हैं. वहीं उनके साथ साई सुदर्शन दो रन पर हैं. इससे पहले शुभमन गिल सिर्फ आठ रन बनाकर आउट हो गए.
तीसरे ओवर में 28 के कुल स्कोर पर गुजरात टाइटंस का पहला विकेट गिर गया है. कप्तान शुभमन गिल पांच गेंद में आठ रन बनाकर आउट हो गए. गिल को दीपक चाहर ने आउट किया. दूसरे छोर पर रिद्धिमान साहा 12 गेंद में 19 रन पर खेल रहे हैं. अब साई सुदर्शन इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आए हैं.
दो ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर बिना किसी विकेट के 17 रन हो गया है. रिद्धिमान साहा दो चौकों के साथ 9 गेंद में 10 रन पर हैं. वहीं शुभमन गिल तीन गेंद में सात रन पर हैं.
दीपक चाहर ने चेन्नई के लिए पहला ओवर किया. चाहर ने पांच गेंदों में एक रन दिया, लेकिन आखिरी बॉल पर शुभमन गिल ने जोरदार छक्का जड़ दिया. 1 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस का स्कोर बिना किसी विकेट के सात रन है.
आईपीएल 2024 के सातवें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 206 रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहले रचिन रवींद्र ने 20 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों के साथ 46 रन बनाकर महफिल लूटी. वहीं अंत में समीर रिजवी ने राशिद खान पर दो छक्के लगाकर महफिल लूट ली. इन दोनों के अलावा शिवम दुबे ने सिर्फ 22 गेंद में अर्धशतक जड़ा. दुबे ने 23 गेंद में 2 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत 51 रन बनाए. वहीं कप्तान गायकवाड़ ने 46 और डेरिल मिचेल ने नाबाद 24 रनों की पारी खेली.
19वें ओवर में 184 के कुल स्कोर पर शिवम दुबे आउट हो गए. उन्होंने 23 गेंद में 51 रन बनाए. राशिद खान ने शिवम को कैच आउट कराया. अब समीर रिजवी बैटिंग के लिए आए हैं.
शिवम दुबे ने सिर्फ 22 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया है. वह अब तक 2 चौके और पांच छक्के लगा चुके हैं. 18 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर तीन विकेट पर 183 रन हो गया है. दूसरे छोर पर डेरिल मिचेल 22 रन पर हैं.
17वें ओवर में स्पेनसर जॉनसन ने सिर्फ सात रन दिए. चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 17 ओवर में तीन विकेट पर 172 रन है. शिवम दुबे 18 गेंद में 42 रनों पर खेल रहे हैं. वह अब तक दो चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. उनके साथ डेरिल मिचेल 16 गेंद में 20 रन पर हैं. दोनों के बीच 27 गेंद में 45 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 16 ओवर में तीन विकेट पर 165 रन हो गया है. शिवम दुबे 16 गेंद में 41 रनों पर खेल रहे हैं. वह अब तक दो चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. उनके साथ डेरिल मिचेल 12 गेंद में 16 रन पर हैं. दोनों के बीच 21 गेंद में 38 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 15 ओवर में तीन विकेट पर 154 रन हो गया है. शिवम दुबे 14 गेंद में 36 रनों पर खेल रहे हैं. वह अब तक एक चौका और 4 छक्के लगा चुके हैं. उनके साथ डेरिल मिचेल आठ गेंद में 9 रन पर हैं. चेन्नई अब आसानी से 200 रनों का आंकड़ा पार कर सकती है.
13वें ओवर में 127 रनों पर चेन्नई सुपर किंग्स ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. ऋतुराज गायकवाड़ 36 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 5 चौके और एक छक्का निकला. अब शिवम दुबे और डेरिल मिचेल क्रीज पर हैं.
12 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर दो विकेट पर 126 रन हो गया है. चेन्नई पर विकेट गिरने का कोई असर नहीं हुआ है. शिवम दुबे पांच गेंद में दो छक्के की मदद से 15 रन पर खेल रहे हैं. वहीं कप्तान गायकवाड़ 34 गेंद में 46 रन पर हैं.
शिवम दुबे ने आते ही साईं किशोर पर लगातार दो छक्के जड़ दिए. चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर अब दो विकेट पर 119 रन हो गया है. ऋतुराज गायकवाड़ 31 गेंद में 43 रन पर खेल रहे हैं. वहीं शिवम दुबे 3 गेंद में 13 रन पर हैं.
11वें ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स ने 104 रनों पर दूसरा विकेट गंवा दिया है. अजिंक्य रहाणे 12 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें रवि साईं किशोन ने आउट किया.
10 ओवर में ही चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 100 के पार हो गया है. गायकवाड़ 29 गेंद में 42 रन पर पहुंच गए हैं. वह अब तक 5 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. वहीं अजिंक्य रहाणे 11 गेंद में 12 रन पर खेल रहे हैं.
9 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 92 रन है. गायकवाड़ चार चौकों की मदद से 31 रन पर पहुंच गए हैं. वहीं अजिंक्य रहाणे 10 गेंद में 11 रन पर हैं. दोनों के बीच 22 गेंद में 30 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 9वें ओवर में दोनों ने दौड़कर चार रन लिए.
गायकवाड़ अफगान स्टार राशिद खान को अच्छे से खेलते हैं. आज भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. राशिद के दूसरे ओवर में 10 रन आए. वह दो ओवर में 21 रन दे चुके हैं. 8 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 84 रन है. गायकवाड़ 28 और रहाणे छह रन पर हैं.
7 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर एक विकेट पर 74 रन है. कप्तान गायकवाड़ 17 गेंद में 20 रन पर खेल रहे हैं. उनके साथ अजिंक्य रहाणे चार रन पर हैं. इससे पहले रचिन रवींद्र 20 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हुए.
पावरप्ले खत्म हो गया है. चेन्नई का स्कोर 6 ओवर के बाद एक विकेट पर 69 रन है. कप्तान गायकवाड़ 14 गेंद में 18 रन पर खेल रहे हैं. उनके साथ अजिंक्य रहाणे एक रन पर हैं. इससे पहले रचिन रवींद्र 20 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हुए.
तूफानी बैटिंग कर रहे रचिन रवींद्र को राशिद खान ने पवेलियन भेज दिया है. रचिन 20 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के निकले. अब कप्तान गायकवाड़ और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं.
रचिन रवींद्र ने तूफानी बैटिंग से चेपॉक का माहौल ही बदल गया है. रचिन 18 गेंद में 5 चौके और 3 छक्के जड़ चुके हैं. वह 42 रनों पर खेल रहे हैं. उनके साथ कप्तान गायकवाड़ 12 गेंद में 13 रन पर हैं. चेन्नई का स्कोर 5 ओवर में बिना किसी विकेट के 58 रन हो गया है.
4 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 41 रन हो गया है. रचिन 14 गेंद में 4 चौके और दो छक्के की मदद से 31 रन पर खेल रहे हैं. वहीं कप्तान गायकवाड़ 09 रन पर हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स को रचिन रवींद्र ने तूफानी शुरुआत दिलाई है. रचिन 10 गेंद में 3 चौके और एक छक्के के साथ 20 रन पर खेल रहे हैं. वहीं गायकवाड़ चार रन पर हैं. 3 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर बिना किसी विकेट के 25 रन है.
उमेश यादव ने दूसरा ओवर किया. इस ओवर में रचिन रवींद्र ने एक छक्का और एक चौका जड़ा. दो ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर बिना किसी विकेट के 13 रन है. रचिन 11 और गायकवाड़ एक रन पर हैं.
अजमतुल्लाह उमरजई ने पहला ओवर किया. इस ओवर में सिर्फ दो रन आए. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ओपनिंग आए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और मुस्तफिजुर रहमान
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन- रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, उमेश यादव, मोहित शर्मा और स्पेंसर जॉनसन.
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले बैटिंग करेगी. गुजरात ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं चेन्नई ने एक बड़ा बदलाव किया है.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिल जाएंगे.
बैकग्राउंड
Chennai Super Kings vs Gujarat Titans Live: आज आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ेंगी. शाम सात बजे इस मैच का टॉस होगा. वहीं साढ़े सात बजे मुकाबले की शुरुआत होगी. चेन्नई और गुजरात, दोनों ने ही जीत के साथ 17वें सीजन का आगाज़ किया था. चेन्नई ने जहां अपने पहले मैच में आरसीबी को शिकस्त दी थी. वहीं गुजरात ने मुंबई को धूल चटाई थी.
चेन्नई और गुजरात के बीच खेला गया था पिछला फाइनल
आईपीएल 2023 के फाइनल में जब गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत हुई थी तो चेन्नई की कमान एमएस धोनी के हाथों में थी. वहीं गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या थे. लेकिन इस बार जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ आमने-सामने होंगे.
चेन्नई और गुजरात के बीच हेड टू हेड आकंड़े
आईपीएल के इतिहास में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच पांच मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई ने सिर्फ दो मैचों में जीत हासिल की है. वहीं गुजरात ने तीन मैच जीते हैं. ऐसे में हेड टू हेड में गुजरात का पलड़ा भारी है.
इस वजह से भारी है चेन्नई का पलड़ा
चेन्नई और गुजरात, दोनों ने ही इस सीजन में जीत के साथ अपने अभियान का आगाज़ किया. चेन्नई ने अपने पहले मैच में आरसीबी को धूल चटाई तो गुजरात ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगभग हारी हुई बाज़ी जीती. हालांकि, अगर आज के मैच की बात करें तो चेन्नई का पलड़ा भारी दिख रहा है. दरअसल, इसकी दो वजहें हैं. पहली ये कि इस सीजन अभी तक घर पर खेलने वाली सभी टीमें जीती हैं और दूसरा ये कि चेन्नई अपने घर में और भी ज्यादा खूंखार हो जाती है.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा और मुस्तफिजुर रहमान.
इम्पैक्ट प्लेयर- शिवम दुबे
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, उमेश यादव और स्पेंसर जॉनसन.
इम्पैक्ट प्लेयर- मोहित शर्मा
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -