इससे पहले, आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें फेंकने का रिकॉर्ड राशिद खान और अंकित राजपूत के नाम था, जिन्होंने 18-18 गेंदें डॉट डाली थीं.
कोलकाता के खिलाफ चहर ने शानदार गेंदबाज़ी की और क्रिस लिन (0), रॉबिन उथप्पा (11) और नीतीश राणा (0) के विकेट लिए. 26 साल के तेज गेंदबाज ने 19वें ओवर में पांच गेंदें डॉट निकाली और आंद्रे रसेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज को खामोश रखा.
चहर ने अपने पहले तीन ओवर के स्पेल में मात्र 14 रन ही खर्च किए और तीन विकेटें भी चटकाईं. दीपक को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाज़ा गया. मुकाबले को चेन्नई सुपरकिंग्स ने सात विकेटों से अपने नाम कर लिया था.