इंडियन प्रीमियर लीग के सीज़न 12 की अंकतालिका में पहले दो पायदानों पर कब्ज़ा जमाए बैठी केकेआर और सीएसके आज चेन्नई के चैपक मैदान में एक दूसरे के आमने सामने हैं. इस मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. मुकाबला इसलिए भी अहम है क्योंकि जिस टीम को भी आज के मैच में जीत मिलेगी, वो तालिका में पहले पायदान पर काबिज़ हो जाएगी.


कोलकाता नाइट राइडर्स इस मुकाबले से पहले अपने पिछले दो मुकाबलों में जीत हासिल कर चेन्नई से भिड़ रही है इस लिहाज़ से उसके हौंसले बुलंद होंगे. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपने पिछले मुकाबले में किंग्स एलेवन पंजाब को मात दी थी. चेन्नई और कोलकाता ने इस आईपीएल में अब तक पांच-पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें दोनों को चार बार जीत और एक बार हार का सामना करना पड़ा है.




इस मुकाबले के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. इसकी वजह शायद ये हो सकती है कि दोनों ही टीमें अपनी इसी टीम के साथ पिछला मुकाबला जीती थीं.




दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-

चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वॉटसन, फाफ डू प्लेसी, अंबाती रायडू, सुरेश रैना. केदार जाधव, एमएस धोनी, रविन्द्र जडेजा, स्कॉट कॉग्लेन, दीपक चाहर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर.

कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, हैरी गुर्नी, प्रसिद्ध कृष्णा और सुनिल नरेन.