CSK vs KKR: कोलकाता ने जीता टॉस, ब्रावो की जगह सैम कर्रन को मिला मौका, जानें Playing XI
Chennai vs Kolkata: चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. वहीं केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
Chennai vs Kolkata: अबू धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में खेले जाने वाले आईपीएल 2021 के 38वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले गेंदबाज़ी करेगी. चेन्नई ने इस मैच के लिए अपनी टीम में एक बदलाव किया है. ड्वेन ब्रावो की जगह सैम कर्रन की टीम में वापसी हुई है. वहीं केकेआर ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
टॉस के बाद एमएस धोनी ने कहा, "हमने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. ड्वेन ब्रावो की जगह सैम कर्रन आए हैं. ब्रावो को सीपीएल में ही निगल्स था. तो हम चाहते थे कि उनकी चोट और ना बढ़े. सपोर्ट स्टाफ बहुत महत्वपूर्ण है. टीम में अनुभवी खिलाड़ी होने से मदद मिलती है. आईपीएल में यह संयोजनों के प्रबंधन के बारे में है."
SK vs KKR head to head
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें अब तक कुल 25 बार आमने सामने आई हैं. इस दौरान चेन्नई ने 16 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को सिर्फ 9 मैचों में ही जीत नसीब हुई है.
पहले हाफ में चेन्नई को मिली थी जीत
आईपीएल 2021 के पहले हाफ में चेन्नई ने कोलकाता को मात दी थी. उस मैच में चेन्नई ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में तीन विकेट पर 220 रन बनाए थे. इसके जवाब में केकेआर की टीम 202 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. चेन्नई के लिए इस मैच में फाफ डू प्लेसिस ने नाबाद 95 और रुतुराज गायकवाड़ ने 64 रनों की पारी खेली थी.
केकेआर की प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेज़लवुड.
सीएसके की प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती और प्रसिद्ध कृष्णा.