CSK vs KKR: ऐसी हो सकती है चेन्नई और कोलकाता की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन
पॉइंट्स टेबल में चेन्नई इस समय चार अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है वही कोलकाता दो अंकों के साथ पांचवे स्थान पर है. इयोन मॉर्गन की कप्तानी में खेल रही केकेआर अपने अभियान को पटरी पर लाने के लिये टीम में कुछ बदलाव कर सकती है.
आईपीएल 2021 में आज का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. शाम 07:30 मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आता हैं. लगातार दो जीत से उत्साह से भरी चेन्नई की टीम आज धोनी की कप्तानी में इस टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान जारी रखने के लिये उतरेगी. वहीं अपने पिछले दोनों मैच हार चुकी केकेआर की टीम इस मैच में जीत के साथ इस सिलसिले को तोड़ना चाहेगी. हालांकि केकेआर के लिए ये आसान नहीं होगा क्योंकि वानखेड़े में यह इस सीजन का पहला मैच है और नए हालत से तालमेल बैठाने में उसे समय लग सकता है.
पिछले साल यूएई में खराब प्रदर्शन के बाद सीएसके की इस साल की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी और उसे पहले मैच में ही दिल्ली कैपिटल्स से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम ने अपने चिर परिचित अंदाज में वापसी की और अपने पिछले दोनों मैच जीते हैं. टीम की ताकत बल्लेबाजी में उसकी गहराई हैं. हालांकि सलामी बल्लेबाज खासकर की रितुराज गायकवाड़ अब तक इस टूर्नामेंट में उसको अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाएं हैं. मोईन अली अब तक इस सीजन में टीम की सबसे अहम कड़ी साबित हुए हैं. बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही में वो कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.
तेज गेंदबाजी में दीपक चाहर का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है. साथ ही सैम कर्रन ने भी उनका अच्छा साथ दिया है. युवा सैम करन ने भी बल्ले और गेंद दोनों से प्रभाव छोड़ा है. उनकी लंबे शॉट खेलने की क्षमता के साथ पावरप्ले में गेंदबाजी करने की योग्यता से धोनी को अधिक विकल्प मिल जाते हैं. पिछले दो मैचों से धोनी ने अपने दोनों स्पिनरों मोईन और रविंद्र जडेजा का बेहतर इस्तेमाल किया है. इस मैच में भी ये दोनों उनके लिए जीत के हीरो साबित हो सकते हैं.
केकेआर कर सकती है कुछ बड़े बदलाव
वहीं केकेआर केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत से शुरुआत की थी लेकिन अगले दो मैचों में मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हाथों पराजय से वह पांचवें स्थान पर खिसक गया है. इयोन मॉर्गन की कप्तानी में खेल रही केकेआर अपने अभियान को पटरी पर लाने के लिये टीम में कुछ बदलाव कर सकती है. सलामी बल्लेबाज नीतीश राणा और शुभमन गिल अच्छी शुरुआत दिलाने में कामयाब नहीं हुए हैं. नीतीश राणा ने जरूर पहले मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी. वहीं कप्तान मॉर्गन समेत कोलकाता का पूरा मध्यक्रम अब तक कुछ बड़ा योगदान नहीं कर सका है. आंद्रे रसेल भी बल्लेबाजी में संघर्ष करते नजर आ रहे हैं जो कि कोलकाता की टीम के लिए चिंता का सबब बन गया है.
पिछला मैच छोड़ दें तो वानखेड़े की पिच से स्पिनरों को अधिक मदद नहीं मिल रही है. ऐसे में मॉर्गन शाकिब अल हसन की जगह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर बेन कटिंग को अंतिम एकादश में शामिल कर सकते हैं. मोर्गन ने अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह पर भी भरोसा दिखाया है और तीनों मैचों में उनसे गेंदबाजी का आगाज करवाया हालांकि इस मैच में बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव बेहतर विकल्प हो सकते हैं.
पिच रिपोर्ट
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की यह पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहेगी. पिछले मैच में भी चेन्नई ने यहां बड़ा स्कोर खड़ा किया था. ऐसे में हमें यहां एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. पिछला मैच छोड़ दें तो यहां ओस की बड़ी भूमिका रहेगी. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है.
मैच प्रेडिक्शन
हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर बता रहा है कि इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी है. ऐसे में केकेआर को एक और हार का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, मैच के रोमांचक होने के पूरे आसार हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की सम्भावित प्लेइंग इलेवन:
रितुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), सैम करेन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर.