CSK vs KXIP: चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीता टॉस, किंग्स इलेवन पंजाब को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-11 का आखिरी लीग मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा. मुकाबला सीएसके होमग्राउंड पुणे में खेला जाएगा.
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-11 का आखिरी लीग मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा. मुकाबला सीएसके होमग्राउंड पुणे में खेला जाएगा.
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मुकाबला करो या मरो का है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पंजाब की टीम को सीएसके के खिलाफ बेहतर रनरेट के साथ जीत दर्ज करना होगा.
पंजाब की टीम इस सीजन में 13 मैचों में से 6 में जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर पहुंच चुकी है.
वहीं सीएसके की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. सीएसके की टीम ने 13 मैचों में से 8 में जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर कायम है. सीएसके की टीम चाहेगी की पंजाब के खिलाफ आखिरी लीग मैच में जीत दर्ज प्लेऑफ के अभियान का आगाज करे.
टॉस- चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीता है. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.
बदलाव- सीएसके के खिलाफ इस अहम मुकाबले में पंजाब की टीम ने दो बदलाव किए हैं. प्लेइंग इलेवन में मार्कस स्टॉयनिश और युवराज सिंह की जगह डेविड मिलर और अंकित राजपूत को जगह मिली है.
वहीं सीएसके ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. प्लेइंग इलेवन में शेन वाटशन की जगह फाफ डूप्लेसी को जगह मिली है.
टीम-
चेन्नई सुपर किंग्स :- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), फाफ डूप्लेसी, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, सैम बिलिंग्स, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, लुंगी एनगिडी, हरभजन सिंह, दीपक चहर और शादूल ठाकुर
किंग्स इलेवन पंजाब :- रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), डेविड मिलर, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एरॉन फिंच ,मोनज तिवारी, अंकित राजपूत, मोहित शर्मा, अक्षर पटेल, एंड्रयू टाई.