नई दिल्ली: लगातार हार के क्रम को तोड़ते हुए मुंबई इंडियंस ने अपने सातवें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को 8 विकेट से हरा दिया. सीएसके के द्वारा दिए गए 170 रनों के लक्ष्य को मुंबई की टीम ने 19.4 ओवर में 2 विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया.


मुंबई की आईपीएल 2018 में यह दूसरी जीत है. इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम छठे नंबर पर पहुंच गई है.


मुंबई की ओर से सबसे अधिक रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए, उन्होंने 33 गेंद में 56 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. मुंबई को सुर्यकुमार (44) और इवन लूईस (47) ने शानदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की.


पहले विकेट के गिरने के बाद रोहित ने खुद को प्रमोट किया और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पांड्या ने 8 गेंदों पर नाबाद 13 रनों की पारी खेली.


इससे पहले, चेन्नई ने सरेश रैना की 47 गेंदों में छह चौके और चार छक्कों की मदद से खेली गई नाबाद 75 रनों की पारी के दम पर 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 169 रन बनाए थे. रैना के अलावा अंबाती रायुडू ने 46 रनों का योगदान दिया था.