मैच के दौरान काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले. कभी पलड़ा चेन्नई का तो कभी मुंबई का भारी लगता था. हालांकि जीत मुंबई के हाथ लगी. लेकिन आखिरी गेंद पर चेन्नई को जीत के लिए जब दो रनों की ज़रूरत थी, तो मुंबई के सभी फैंस के साथ-साथ टीम की मालकिन नीता अंबानी की धड़कनें काफी तेज़ थीं.
मैच के बाद नीता अंबानी ने संजय मांजरेकर से बात करते हुए अपना हाल बयां किया. जब उनसे पूछा गया कि वो आखिरी ओवर के दौरान मैच नहीं देख रही थीं. इस पर उन्होंने कहा, “बिल्कुल नहीं. आखिरी गेंद पर तो बिल्कुल भी नहीं. मैं बस फैंस की खुशी को देख रही थी और सोच रही थी कि क्या होगा.”
उनसे जब पांच आईपीए फाइनल में से चार में जीत को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सभी जीत का ज़िक्र करते हुए रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ करते हुए उन्हें मुबारकबाद दी.
इस दौरान मांजरेकर ने मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी से भी बात की. उन्होंने जब आखिरी ओवर मलिंगा को दिए जाने को लेकर सवाल किया तो आकाश ने कहा, “वो लसिथ मलिंगा हैं. वो एकलौते ऐसे गेंदबाज़ हैं जो आईपीएल के पिछले 12 सीज़न से ये करते आ रहे हैं. वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. मैं दुआ कर रहा था कि कुछ और न हो बस विकेट ही मिले.”
आपको बता दें कि रविवार रात हैदराबाद में हुआ आईपीएल का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस ने आठ विकेट खोकर 149 रन बनाए. बाद में डेढ़ सौ रनों का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम आखिरी गेंद पर एक रन से हार गई.
दरअसल आखिरी ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए नौ रनों की ज़रूरत थी. मुंबई के कप्तान ने 20वें ओवर में लसिथ मलिंगा को गेंद थमा दी. इससे पहले वो काफी महंगे साबित हुए थे, बावजूद इसके उन्होंने आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाज़ी की.
यहां देखें फाइनल ओवर का रोमांच...
पहली पांच गेंदो पर शेन वॉटसन के रन आउट के साथ उन्होंने महज़ सात रन दिए. आखिरी गेंद पर चेन्नई को जीत के लिए दो रन चाहिए थे, लेकिन मलिंगा ने शार्दुल ठाकुर को एलबीडब्ल्यू आउट कर मैच एक रन से अपने नाम कर लिया.