इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 12 आज अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल मैदान पर आज चेन्नई और मुंबई के बीच आईपीएल ट्रॉफी के लिए खिताबी भिड़ंत होगी. इस मुकाबले में दोनों ही टीमों को लेकर जीत के कयास लगाए जा रहे हैं. फैंस अपनी अपनी टीम की जीत की भविष्यवाणी करने से भी नहीं चूक रहे हैं. ऐसे में हम आपको चेन्नई सुपर किंग्स के उन पांच सुपर खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो अगर आज चले तो मुंबई के हाथ से मुकाबले को छीन सकते हैं.

धोनी: इस अहम मुकाबले में चेन्नई के पांच खिलाड़ियों पर जीत दिलाने की बड़ी ज़िम्मेदारी होगी. इस मैच में चेन्नई के पांच मैच विजेता खिलाड़ियों में पहले नंबर पर खुद महेंद्र सिंह धोनी हैं. धोनी ने इस सीज़न में चेन्नई की टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उनके नाम पर 14 मैचों में 414 रन दर्ज हैं. इसके अलावा उन्होंने इन मैचों में विकेट के पीछे नौ कैच और पांच स्टम्पिंग आउट भी किया है.

फाफ डू प्लेसिस: साउथ अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस ने इस सीज़न में चेन्नई की तरफ से अब तक 11 मुकाबले ही खेले हैं, लेकिन इन मैचों में उनका बल्ला जमकर बोला है. उन्होंने इन मैचों में 37 की औसत के साथ 370 रन बनाए हैं. इस सीज़न फाफ ने तीन अर्धशतक भी बनाए हैं. दूसरे क्वालिफायर में फाफ ने दिल्ली के खिलाफ तेज़-तर्रार अर्धशतकीय पारी खेली थी. ऐसे  धोनी को एक बार फिर उनसे उम्मीद होगी.

सुरेश रैना: सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे अहम खिलाड़ियों में से हैं. उन्होंने इस सीज़न चेन्नई के लिए 16 मुकाबलों में 375 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी जड़े हैं साथ ही उनके बल्ले से 45 चौके और नौ छक्के भी निकल चुके हैं. हालांकि पिछले दो अहम मुकाबलों में रैना का बल्ला शांत रहा है. ऐसे में  रैना आज अपने प्रदर्शन से अपने आंकड़े ज़रूर सुधारना चाहेंगे.

दीपक चहर और इमरान ताहिर: चेन्नई सुपर किंग्स के ये दो गेंदबाज़ किसी भी मुकाबले के रुख को एक ही ओवर में बदलने में माहिर हैं. लेग स्पिनर इमरान ताहिर इस सीज़न में 16 मुकाबलों में 24 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान उनकी इकनॉमी 6.65 की रही है. रबाडा के 25 विकेटों से वो महज़ एक विकेट दूरे हैं. जबकि तेज़ गेंदबाज़ दीपक चहर ने इतने ही मैचों में 19 विकेट लिए हैं. दीपक ने करीब साढ़े सात की इकनॉमी से रन दिए हैं.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई के ये पांच खिलाड़ी अगर आज सही वक्त पर चल गए तो रोहित शर्मा के लिए फाइनल में जीत हासिल करना बेहद मुश्किल हो जाएगा. ऐसे में रोहित को इन खिलाड़ियों से निपटने के लिए अलग से योजना बनाकर मैदान पर उतरने की ज़रूरत है.