एक्सप्लोरर
Advertisement
CSK vs MI FINAL: मुंबई को चौथी बार IPL का ताज दिला सकते हैं ये पांच खिलाड़ी
CSK vs MI FINAL: हम आपको उन पांच अहम खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहे इस फाइनल मैच में मुंबई की जीत के सूत्रधार बन सकते हैं.
मुंबई इंडियंस की टीम इंडियन प्रीमियर लीग में पांचवी बार फाइनल में है. इससे पहले वो चार बार फाइनल में पहुंच चुकी है, जिसमें से तीन बार उनको जीत का जश्न मनाने का मौका मिला था. अब इस बार जीत किस टीम की होगी ये तो नतीजे आने के बाद ही पता लग पाएगा, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आज के फाइनल मुकाबले में मुंबई के कुछ अहम खिलाड़ियों पर सभी की निगाहें होंगी.
हम आपको उन पांच अहम खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहे इस फाइनल मैच में मुंबई की जीत के सूत्रधार बन सकते हैं.
हार्दिक पंड्या: मुंबई इंडियंस के गेम चेंजर खिलाड़ियों की सूची में सबसे पहला नाम ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का आता है. पंड्या टीम के सबसे उपयोगी खिलाड़ियों में अव्वल नंबर पर हैं. अब तक पंड्या ने इस सीज़न में मुंबई के लिए 15 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 48 से ज्यादा की औसत से 386 रन निकले हैं. इस दौरान उन्होंने 28 छक्के और 27 चौके जड़े हैं.
इसके अलावा पंड्या गेंदबाज़ी में भी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अब तक 14 विकेट झटके हैं. ऐसे में पंड्या आज के फाइनल मुकाबले में अपने ऑलराउंड खेल से धोनी की चेन्नई को मुश्किल में डाल सकते हैं.
मलिंग और बुमराह: मुंबई इंडियंस की गेंदबाज़ी आईपीएल में सबसे मज़बूत मानी जा रही है और इसकी सबसे बड़ी वजह हैं, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा. मलिंगा ने अब तक 11 मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए हैं, जबिक बुमराह को 15 मैचों में 17 सफलता मिली है. अगर ये दोनों गेंदबाज़ अपने रंग में रहे तो चेन्नई की मुश्किलें बढ़ना तय है.
रोहित शर्मा और क्विंटन डीकॉक: मुंबई इंडिंयस की ओपनर जोड़ी चेन्नई की जीत के सामने सबसे बड़ी बाधा बन सकती है. डीकॉक और रोहित इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं. रोहित शर्मा ने 14 मैचो में 30 की औसत से 390 रन बनाए हैं.
डीकॉक ने इस सीज़न में 15 मुकाबले खेले हैं, जिसमें करीब 35.71 की औसत से 500 रन बना चुके हैं. खास बात ये है कि इस दौरान उन्होंने 45 चौके और 21 छक्के जड़े हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
क्रिकेट
पंजाब
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion