इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 12 में कल रात हुए फाइनल मुकाबले में लसिथ मलिंगा ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट लेकर मुंबई को एक रन से खिताब दिला दिया. इस जीत के साथ मुंबई अब सबसे ज्यादा चार बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम भी बन गी है.

चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी गेंद पर जीतने के लिए दो रन चाहिए थे. लेकिन स्ट्राइक पर खड़े शार्दुल ठाकुर, मलिंगा की स्लोवर यॉर्कर को समझ नहीं पाए और एलबीडब्ल्यू होकर अपना विकेट गंवा बैठे.

मलिंगा के आखिरी ओवर खास कर आखिरी गेंद की जमकर चर्चा हो रही है. मैच के बाद मुंबई के उनके साथी खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या भी मलिंगा की गेंदबाज़ी की तारीफ करते नहीं थक रहे थे. मलिंगा ने पहले तीन ओवर में 42 रन दिए थे. लेकिन जब 20वें ओवर में 9 रन बचाने थे, तो उन्होंने सिर्फ 7 रन देकर मैच जिता दिया.

इस पर हार्दिक पंड्या ने कहा कि जिस तरह से वो पहले तीन ओवर में मंहगे साबित हुए थे और आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाज़ी की उस पर यकीन नहीं हुआ. जबकि पोलार्ड ने कहा कि उन्होंने दिखाया कि वो लिजेंड क्यों हैं.

पोलार्ड से बातचीत के दौरान हार्दिक ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि वो आखिरी गेंद स्लोवर करेंगे. मुझे लगा था कि बैक ऑफ लेंथ या बाउंसर हो सकती है. लेकिन उन्होंने सभी को बेवकूफ बना दिया.



आपको बता दें कि रविवार रात हैदराबाद में हुआ आईपीएल का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस ने आठ विकेट खोकर 149 रन बनाए. बाद में डेढ़ सौ रनों का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम आखिरी गेंद पर एक रन से हार गई.

दरअसल आखिरी ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए नौ रनों की ज़रूरत थी. मुंबई के कप्तान ने 20वें ओवर में लसिथ मलिंगा को गेंद थमा दी. इससे पहले वो काफी महंगे साबित हुए थे, बावजूद इसके उन्होंने आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाज़ी की.

यहां देखें फाइनल ओवर का रोमांच...



पहली पांच गेंदो पर शेन वॉटसन के रन आउट के साथ उन्होंने महज़ सात रन दिए. आखिरी गेंद पर चेन्नई को जीत के लिए दो रन चाहिए थे, लेकिन मलिंगा ने शार्दुल ठाकुर को एलबीडब्ल्यू आउट कर मैच एक रन से अपने नाम कर लिया.