इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 12 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में एक रन से हराकर चौथी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया है. मुंबई की इस जीत के बाद कई लोग मैच के फिक्स होने का आरोप लगा रहे हैं. इसी फेहरिस्त में अब कमाल राशिद खान यानि केआरके ने भी मुंबई चेन्नई मैच को लेकर एक विवादित ट्वीट किया है.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “धोनी, रैना, रायडू जबरदस्ती आउट हो गए और शेन वॉटसन आखिरी ओवर में गैर-ज़रूरी तरीके से अपना विकेट दे बैठे ये इस बात का सबूत है कि अंबानी भारत में कुछ भी कर सकते हैं और पैसे से दुनिया में कुछ भी किया जा सकता है.”




इस विवादित ट्वीट के बाद केआरके ने एक और ट्वीट किया. इस बार उन्होंने लिखा, “जो कुछ भी हुआ और आईपीएल 2019 को जिसने भी जीता लेकिन ये एक सुपर डूपर हिट और बेहद मज़ेदार फाइनल मैच था. मुंबई को जीत की मुबारकबाद.”




गौरतलब है कि कमाल राशिद खान अपने इस तरह के विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. इस बार उनके निशाने पर आईपीएल-12 का फाइनल जीतने वाली टीम के मालिक हैं.

आपको बता दें कि रविवार रात हैदराबाद में हुआ आईपीएल का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस ने आठ विकेट खोकर 149 रन बनाए. बाद में डेढ़ सौ रनों का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम आखिरी गेंद पर एक रन से हार गई.

दरअसल आखिरी ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए नौ रनों की ज़रूरत थी. मुंबई के कप्तान ने 20वें ओवर में लसिथ मलिंगा को गेंद थमा दी. इससे पहले वो काफी महंगे साबित हुए थे, बावजूद इसके उन्होंने आखिरी ओवर में कमाल की गेंदबाज़ी की.

यहां देखें फाइनल ओवर का रोमांच...



पहली पांच गेंदो पर शेन वॉटसन के रन आउट के साथ उन्होंने महज़ सात रन दिए. आखिरी गेंद पर चेन्नई को जीत के लिए दो रन चाहिए थे, लेकिन मलिंगा ने शार्दुल ठाकुर को एलबीडब्ल्यू आउट कर मैच एक रन से अपने नाम कर लिया.