चेन्नई की टीम 11 मुकाबलों में से आठ जीतकर प्वाइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर है. धोनी की टीम को तीन मुकाबले में हार मिली है, जिसमें से एक में मुंबई ने उसे हराया था. ऐसे में सीएसके उस हार का बदला मुंबई से ज़रूर लेना चाहेंगे.
प्वाइंट्स टेबल पर मुंबई इंडियंस इस वक्त तीसरे पायदान पर है. अगर मुंबई की टीम इस मुकाबले को जीतने में कामयाब होती है, तो वो दूसरे पायदान पर काबिज़ हो सकती है. रोहित की टीम पिछले मुकाबले में राजस्थान को हाथों 5 विकेट से हारी थी, जबकि चेन्नई सनराइज़र्स को 6 विकेट से हराकर आ रही है.
दोनों टीमों के बदलाव पर नज़र डाले तो चेन्नई की टीम में आज के मैच में तीन बदलाव हुए हैं. धोनी और रवींद्र जडेजा के अलावा फाफ डु प्लेसिस भी आज टीम में नहीं हैं. इन तीनों की जगह पर मिशेल सैंटनर, ध्रुव शोरी और मुरली विजय को टीम में जगह दी गई है.
मुंबई इंडियंस ने इस मैच के लिए टीम में दो बदलाव किए हैं. अनुकूल रॉय आज अपना डेब्यू कर रहे हैं. उनके अलावा एलविन लुईस भी टीम का हिस्सा हैं. मयंक मार्कंडे और बेन कटिंग को बाहर किया गया है.
टीमें:-
चेन्नई सुपर किंग्स: सुरेश रैना (कप्तान), अंबाती रायडू, शेन वॉटसन, केदार जाधव, मिशेल सैंटनर, ध्रुव शोरी, मुरली विजय, ड्वायन ब्रावो, हरभजन सिंह, दीपक चाहर और इमरान ताहिर.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, एलविन लुईस, अनुकूल रॉय, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और कीरोन पोलार्ड.