नई दिल्ली: आईपीएल 2018 के 27वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. दोनों टीमें सीजन-11 में दूसरी बार एक-दूसरे भिड़ रही है.


इससे पहले खेले गए आईपीएल 2018 के पहले ही मुकाबले में मुंबई इंडियंस को सीएसके के हाथों एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.


सीएसके की टीम अबतक खेले गए 6 मुकबालों में से 5 में जीत दर्जकर पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान बनी हुई हैं. वहीं आईपीएल 2018 में मुंबई की टीम की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रहा है.


मुंबई की टीम इस सीजन में अबतक 6 मैच खेल चुकी है जिसमें उसे पांच में हार का सामना करना पड़ा है और पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर मौजूद है.


मुंबई की टीम अपने पिछले प्रदर्शन को ध्यान रखते हुए दो बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है. टीम में कायरन पोलार्ड की जगह जेपी ड्यूमनी को शामिल किया गया है. वहीं गेंदबाजी में मुस्तफिजुर रहमान की जगह बेन कटिंग को प्लेइंग में शामिल किया है.


वहीं सीएसके की टीम बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतर रही है.


टीम:


मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, बेन कटिंग, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन, जसप्रित बुमराह, एविन लुइस, मिचेल मैक्लेघन.


चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो, शेन वाटसन, अंबाती रायडू, हरभजन सिंह, सैम बिलिंग्स, दीपक चहर, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर.