वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए आईपीएल-14 के अपने दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का ये चेन्नई के लिए 200वां मैच था और टीम ने मैच में जीत के साथ उन्हें बेहतरीन तोहफा दिया. मैच के बाद जब धोनी से इस उपलब्धि के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "चेन्नई के लिए 200 मैच खेलने के बाद खुद को काफी बूढ़ा महसूस कर रहा हूं."


भारत के लिए साल 2011 में विश्व कप जीतने वाले कप्तान धोनी ने चेन्नई की टीम के साथ अपनी जर्नी पर बात करते हुए कहा कि वो चेन्नई की पिच से कभी खुश नहीं रहे हैं. उन्होंने कहा, "मेरे ख्याल से 2011 वो आखिरी साल था जब हम चेन्नई की विकेट से खुश थे. उसके बाद भले ही ग्राउंड्समैन ने कितनी ही मेहनत की हो हमें कभी भी चेन्नई की पिच को लेकर खुशी महसूस नहीं हुयी."


बेहद अच्छी है वानखेड़े की पिच 


वानखेड़े की पिच की तारीफ करते हुए धोनी ने कहा, "यहां हमारे पास एक अच्छी पिच है. गेंदबाजों के लिए उछाल और सीम मूवमेंट के साथ यहां बल्लेबाजों के लिए भी रन बनाने के भरपूर मौके मौजूद हैं. यहां गेंद भले ही ज्यादा स्विंग ना होती हो लेकिन यदि ओस ना हो तो लम्बे समय तक आपको सीम मूवमेंट मिल सकता है." 


मैच के हीरो दीपक चाहर की जमकर प्रसंशा करते हुए धोनी ने कहा, "उन्होंने ख़ुद को डेथ ओवरों के बॉलर के रूप में भी ढाल लिया है. अगर मुझे आक्रमण करना होता है और पिच में मूवमेंट होती हैं तो ऐसे में मैं उनका इस्तेमाल करना पसंद करता हूं. वो पिच से ज्यादा से ज्यादा मदद निकालने में सक्षम हैं." मोईन को ऊपरी क्रम में खिलाने के सवाल पर धोनी का का कहना हैं कि, हम उनका बेहतर इस्तेमाल कारण चाहते हैं. वो गेंद को अच्छे से टाइम करते हैं और आकर्षक शॉट भी लगाने में भी माहिर हैं.


यह भी पढ़ें 


IPL 2021 PBKS v CSK: चेन्नई ने पंजाब को 6 विकेट से हराया, दीपक चाहर रहे जीत के हीरो


IPL 2021: Ravindra Jadeja की शानदार फील्डिंग, क्रिस गेल और केएल राहुल को किया आउट, देखें वीडियो