CSK vs RCB Best Dream11: आज से आईपीएल 2024 का आगाज़ होगा. 17वें सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ेंगी. अगर आप इस मैच की बेस्ट ड्रीम इलेवन बनाना चाहते हैं तो यहां से मदद ले सकते हैं.
नए नाम और नई जर्सी के साथ मैदान पर उतरेगी RCB
आईपीएल 2024 से कुछ दिन पहले ही RCB ने अपना नाम बदला. साथ ही फ्रेंचाइजी ने इस सीजन के लिए नई जर्सी भी लॉन्च की. अब कोहली की टीम को 'रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु' के नाम से जाना जाएगा. वहीं पहले RCB की टीम की जर्सी का कॉम्बिनेशन लाल और काले रंग का था, लेकिन अब जर्सी पर काले की जगह नीला रंग कर दिया गया है.
नए कप्तान के साथ उतरेगी चेन्नई सुपर किंग्स
आरसीबी की टीम जहां नई जर्सी और नए नाम के साथ उतरेगी. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम नए कप्तान के साथ उतरेगी. दरअसल, एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 के आगाज़ से एक दिन पहले कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया. उन्होंने युवा ऋतुराज गायकवाड़ को कमान सौंपी है.
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, आकाश दीप, अल्जारी जोसेफ और मोहम्मद सिराज.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रवींद्र/डेरिल मिचेल, अजिंक्य रहाणे/समीर रिजवी, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, महीष तीक्षणा और मुस्ताफिजुर रहमान.
CSK Vs RCB- बेस्ट ड्रीम इलेवन
विकेटकीपर- महेंद्र सिंह धोनी
बल्लेबाज- ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली
ऑलराउंडर- कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा
गेंदबाज- मोहम्मद सिराज, महीष तीक्षणा और दीपक चाहर.
यह भी पढ़ें-
IPL: पाकिस्तान के सोहेल तनवीर ने पहली तो शमी ने पिछली, जानें 2008 से 2023 तक किसने जीती पर्पल कैप