पुणे: आईपीएल 2018 के 35वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी.


दोनों टीमें सीजन-11 में दूसरी बार एक-दूसरे से भिड़ रही है. इससे पहले खेले गए मुकाबले में आरसीबी टीम को हार का सामना करना पड़ा था.


आरसीबी की टीम को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए किसी भी हाल में ये मैच जीतना होगा. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ये मुकाबला जीतकर एक बार फिर प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर आना चाहेगी. चेन्नई की टीम नौ मैचों में से अब तक छह मैच जीत चुकी है जबकि बेंगलोर की टीम को आठ मैचों में से तीन में जीत नसीब हुई है.


आरसीबी की टीम ने इस मुकाबले में दो बदलाव किए हैं. मनन बोहरा की जगह टीम में पार्थिव पटेल को जगह दी गई है. पार्थिव इस सीजन में पहली बार मैदान पर उतरेंगे. वहीं वाशिंगटन सुंदर की जगह मुरुगन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.


सीएसके ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किया है. आरसीबी के खिलाफ डेविड विली आईपीएल में डेब्यू करेंगे. वहीं शार्दुल ठाकुर को भी टीम में मौका दिया गया है.


टीम:


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), ब्रैंडन मैक्कलम, अब्राहम डिविलियर्स, मंदीप सिंह, कोलिन डी ग्रैंडहोमे, मुरुगन अश्विन, टिम साउथी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.


चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, ध्रुव शौरी, रवींद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, डेविड विली, हरभजन सिंह, लुंगी नगिदी और शार्दुल ठाकुर.