CSK vs RCB: सीएसके की शानदार गेंदबाजी के आगे आरसीबी ने 20 ओवर में बनाए 9 विकेट पर 127 रन
चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा और हरभजन सिंह की सटीक गेंदबाजी की बदौलत आईपीएल 2018 के 35वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को नौ विकेट के नुकसान पर 127 रनों पर रोक दिया. सीएसके के लिए जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि हरभजन को दो विकेट मिले.
पुणे: चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा और हरभजन सिंह की सटीक गेंदबाजी की बदौलत आईपीएल 2018 के 35वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को नौ विकेट के नुकसान पर 127 रनों पर रोक दिया. सीएसके के लिए जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि हरभजन को दो विकेट मिले.
इसके अलावा लुंगी एनगिडी और डेविड विली को एक-एक विकेट मिला जबकि दो खिलाड़ी रनआउट हुए.
आरसीबी की ओर से पार्थिव पटेल और टिम साउदी के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर पाए. ओपनर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने 41 गेंदों में दो छक्कों और पांच चौकों की बदौलत 53 रन बनाए. पटेल के अलावा टिम साउथी ने 26 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाए.
ओपनिंग बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम सिर्फ पांच रन ही बना पाए जबकि कप्तान विराट कोहली रविंद्र जडेजा की गेंद पर 8 रन बनाकर बोल्ड हो गए. इसके अलावा एबी डिविलियर्स सिर्फ एक रन बना पाए.
निचले क्रम के बल्लेबाज भी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)