IPL 2018: 'सर' जडेजा के स्पिन में फंसे विराट कोहली
आईपीएल 2018 के 35वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के आगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर इतने 127 रन बनाए. सीएसके के लिए सबसे अधिक विकेट रविंद्र जडेजा ने लिया. जडेजा ने अपने चार ओवर के स्पेल में 18 रन खर्च कर तीन विकेट लिए.
नई दिल्ली: आईपीएल 2018 के 35वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के आगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए. सीएसके के लिए सबसे अधिक विकेट रविंद्र जडेजा ने लिया. जडेजा ने अपने चार ओवर के स्पेल में 18 रन खर्च कर तीन विकेट लिए.
जडेजा ने आरसीबी के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले पार्थिव पटेल (53), मनदीप सिंह और विराट कोहली को आउट किया. इन तीन विकेट में सबसे खास विकेट विराट कोहली का रहा. कोहली जडेजा के स्पिन को बिल्कुल नहीं समझ पाए और 8 रन बनाकर बोल्ड हो गए.
विराट कोहली का विकेट लेने के बाद जडेजा का रिएक्शन देखने लायक था. जडेजा ने कोहली को आउट करने के बाद एकदम अलग अंदाज में जश्न मनाया. इस दौरान दोनों सिर्फ एक-दूसरे से नजरें मिलाकर रह गए.
Kohli stunned by Jadejahttps://t.co/BENIeqv3Tj
— Faizal Khan (@faizalkhanm9) May 5, 2018
आपको बता दें कि केकेआर के खिलाफ इससे पिछले मुकाबले में जडेजा गेंदबाजी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. जेडजा ने चार ओवर में 39 रन देकर सिर्फ 1 विकेट ले पाए थे. बल्लेबाजी में जडेजा का हार कुछ वैसा ही रहा था. केकेआर के खिलाफ जडेजा ने 12 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए थे.
जडेजा के अलावा हरभजन सिंह को दो जबकि लुंगी एनगिडी और डेविड विली को एक-एक विकेट मिला.
वहीं फिल्डिंग के दौरान जडेजा ने लगातार दो गेंद पर दो कैच छोड़ दिया था.