CSK vs RCB: चेपॉक में चेन्नई की बादशाहत बरकरार, 17वें सीजन के पहले मैच में RCB को 6 विकेट से रौंदा
CSK vs RCB IPL 2024: आईपीएल 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया. 174 के लक्ष्य को चेन्नई ने 8 गेंद पहले ही हासिल कर लिया.
आईपीएल 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही चेन्नई की नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में शुरुआत जीत के साथ हुई. आरसीबी ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 गेंद पहले ही सिर्फ चार विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. चेन्नई के लिए रचिन रवींद्र ने 37, अजिंक्य रहाणे ने 27, शिवम दुबे ने नाबाद 34 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 25 रन बनाए. इससे पहले गेंदबाजी में चेन्नई के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने चार विकेट झटके.
18 ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर चार विकेट पर 164 रन हो गया है. चेन्नई को अब जीत के लिए 12 गेंद में सिर्फ 10 रन बनाने हैं. दुबे 28 और जडेजा 24 रनों पर खेल रहे हैं.
17वें ओवर में कुल 16 रन आए. चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 17 ओवर में चार विकेट पर 156 रन हो गया है. जडेजा 24 और दुबे 20 रन पर खेल रहे हैं. चेन्नई को अब जीत के लिए 18 गेंद में सिर्फ 18 रन बनाने हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर चार विकेट पर 140 रन हो गया है. सीएसके को अब जीत के लिए 24 गेंद में सिर्फ 34 रन बनाने हैं. रवींद्र जडेजा 13 गेंद में एक छक्के की मदद से 19 और शिवम दुबे 16 गेंद में 15 रन पर खेल रहे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर चार विकेट पर 128 रन हो गया है. सीएसके को अब जीत के लिए 30 गेंद में सिर्फ 46 रन बनाने हैं. रवींद्र जडेजा 10 गेंद में एक छक्के की मदद से 16 और शिवम दुबे 13 गेंद में सात रन पर खेल रहे हैं.
14 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 4 विकेट पर 121 रन हो गया है. चेन्नई को अब जीत के लिए 36 गेंद में 53 रन बनाने हैं. शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं. जडेजा 10 और दुबे छह रन पर खेल रहे हैं.
13 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 4 विकेट पर 114 रन है. चेन्नई को अब जीत के लिए 42 गेंद में 60 रन बनाने हैं. शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं.
13वें ओवर में 110 के कुल स्कोर पर चेन्नई सुपर किंग्स का चौथा विकेट गिर गया है. डेरिल मिचेल 18 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें कैमरून ग्रीन ने पवेलियन भेजा. अभी चेन्नई को जीत के लिए 45 गेंद में 64 रन बनाने हैं.
12 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर तीन विकेट पर 109 रन है. डेरिल मिचेल 17 गेंद में 22 और शिवम दुबे छह गेंद में पांच रन पर खेल रहे हैं. सीएसके को अब 48 गेंद में जीत के लिए 65 रन बनाने हैं.
11वें ओवर में 99 के कुल स्कोर पर चेन्नई ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. अजिंक्य रहाणे 19 गेंद में दो छक्के की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए. वह कैमरून ग्रीन की गेंद पर बाउंड्री पर कैच आउट हुए. चेन्नई को अभी जीत के लिए 58 गेंद में 75 रन बनाने हैं.
10 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर दो विकेट पर 92 रन हो गया है. अजिंक्य रहाणे 17 गेंद में 21 और डेरिल मिचेल 13 गेंद में 17 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 21 रनों की साझेदारी हो चुकी है. चेन्नई को अब 60 गेंद में जीत के लिए सिर्फ 82 रन और बनाने हैं.
डेरिल मिचेल ने कर्ण शर्मा पर दो छक्के जड़े. 9वें ओवर में कुल 15 रन आए. अब चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर दो विकेट पर 88 रन हो गया है. मिचेल 14 और रहाणे 19 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 12 गेंद में 17 रनों की साझेदारी हो गई है.
रचिन रवींद्र के आउट होने से आरसीबी की उम्मीद जगी है. मयंक डागर ने 8वें ओवर में सिर्फ दो रन दिए. 8 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर दो विकेट पर 73 रन है. अजिंक्य रहाणे और डेरिल मिचेल क्रीज पर हैं.
सातवें ओवर की अंतिम गेंद पर 71 के कुल स्कोर पर चेन्नई का दूसरा विकेट गिर गया. रचिन रवींद्र 15 गेंद में 37 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के जड़े. रवींद्र को कर्ण शर्मा ने पवेलियन भेजा. चेन्नई को अभी जीत के लिए 78 गेंद में 103 रन बनाने हैं.
चेन्नई के बल्लेबाज़ तेज़ तर्रार बैटिंग करते हुए दिख रहे हैं. टीम ने 6 ओवर में 62/1 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. इस दौरान रचिन रवींद्र ने 13 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 31 और अजिंक्य रहाणे ने 8 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 14 रन बना लिए हैं.
रचिन रवींद्र धुंआधार अंदाज़ में बैटिंग करते हुए दिख रहे हैं. चेन्नई ने 5 ओवर के बाद 49/1 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. इस दौरान रचिन ने 13 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 31 रन बना लिए हैं. वहीं रहाणे ने 2 गेंदों पर 1 रन बना लिए हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका कप्तान कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के रूप में लगा. उन्होंने 15 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 15 रन बनाए. यश दयाल ने चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर चेन्नई के कप्तान को पवेलियन भेजा. अब अजिंक्य रहाणे क्रीज़ पर आए हैं. 4 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 38/1 रन हो गया है.
लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स तेज़ रफ्तार से बढ़ रही है. तीन ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 28/0 रन हो गया है. कप्तान गायकवाड़ 13 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 13 से और रचिन रवींद्र 6 गेंदों में 17 रन के स्कोर पर पहुंच गए हैं.
आरसीबी ने लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज यश दयाल को अपना सुपर सब (इम्पैक्ट प्लेयर) चुना है. यश दयाल दिनेश कार्तिक की जगह आए हैं. अनुज रावत विकेटकीपिंग कर रहे हैं. दो ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर बिना किसी नुकसान के 13 रन है.
ऋतुराज गायकवाड़ ने मोहम्मद सिराज के ओवर में दो चौके जड़े. एक ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर बिना किसी नुकसान के 08 रन है. इस ओवर की सभी गेंद गायकवाड़ ने ही खेलीं. चेन्नई के सामने 174 रनों का लक्ष्य है.
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी शुरू हो गई है. ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ओपनिंग के लिए आए हैं. चेन्नई के सामने 174 रनों का लक्ष्य है. आरसीबी ने मोहम्मद सिराज को पहला ओवर सौंपा है.
आरसीबी ने सिर्फ 78 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद दिनेश कार्तिक और अनुज रावत ने तूफानी पारी खेलकर मैच का रुख पलट दिया. रावत ने 25 गेंद में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 48 रन बनाए. वहीं कार्तिक 26 गेंद में 38 रन बनाकर लौटे. उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़े. इन दोनों की पारी की बदौलत आरसीबी ने चेन्नई को 174 रनों का लक्ष्य दिया. इससे पहले विराट कोहली 21, फाफ डु प्लेसिस 35, ग्लेन मैक्सवेल 00, कैमरून ग्रीन 18 और रजत पाटीदार शून्य पर आउट हुए. वहीं चेन्नई के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने चार विकेट झटके. उन्होंने दो बार एक ओवर में दो विकेट लिए.
दिनेश कार्तिक और अनुज रावत ने तूफानी बैटिंग से पूरा मैच पलट दिया है. 19 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 5 विकेट पर 163 रन हो गया है. रावत 24 गेंद में 48 और कार्तिक 21 गेंद में 33 रनों पर खेल रहे हैं. रावत के बल्ले से अब तक 4 चौके और 3 छक्के निकले हैं. वहीं कार्तिक 2 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं.
दिनेश कार्तिक और अनुज रावत ने मैच में आरसीबी की वापसी कराई है. 18वें ओवर में रावत ने दो और कार्तिक ने एक छक्का लगाया. इस ओवर में कुल 25 रन आए. 18 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर पांच विकेट पर 148 रन हो गया है. रावत 22 गेंद में 41 और कार्तिक 17 गेंद में 26 रनों पर खेल रहे हैं. दोनों छठे विकेट के लिए अब तक 70 रनों की साझेदारी कर चुके हैं.
17 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर पांच विकेट पर 123 रन हो गया है. अनुज रावत तीन चौकों की मदद से 18 गेंद में 25 रन पर खेल रहे हैं. वहीं दिनेश कार्तिक 15 गेंद में 19 रन पर हैं. वह एक चौका और एक छक्का लगा चुके हैं. दोनों के बीच 32 गेंद में 45 रनों की साझेदारी हो चुकी है. ो
आरसीबी ने एक छोटी से वापसी की है. पिछले दो ओवर में कुल 26 रन बने हैं. 16 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर पांच विकेट पर 116 रन हो गया है. अनुज रावत 13 गेंद में 20 और दिनेश कार्तिक 14 गेंद में 18 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 26 गेंद में 38 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
आरसीबी का स्कोर 100 के पार हो गया है. दीपक चाहर के ओवर में कुल 12 रन आए. 15 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर पांच विकेट पर 102 रन है. अनुज रावत 11 गेंद में 18 रन पर हैं. उनके साथ दिनेश कार्तिक 10 गेंद में 06 रन पर हैं. दोनों के बीच 24 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का स्कोर 5 विकेट पर 90 रन हो गया है. अनुज रावत आठ और दिनेश कार्तिक चार रन पर खेल रहे हैं. अभी 6 ओवर का खेल बाकी है. ऐसे में आरसीबी की टीम किसी तरह 150 तक पहुंचना चाहेगी.
13 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 5 विकेट पर 83 रन है. मुस्ताफिजुर रहमान दो ओवर में ही चार विकेट ले चुके हैं. फिलहाल दिनेश कार्तिक और अनुज रावत क्रीज पर हैं. दोनों तीन-तीन रन पर खेल रहे हैं.
मुस्ताफिजुर रहमान ने फिर एक बार एक ओवर में आरसीबी को दो झटके दिए. उन्होंने पहले विराट कोहली को आउट किया और फिर कैमरून ग्रीन को पवेलियन भेज दिया. आरसीबी ने 78 रनों पर अपने पांच विकेट गंवा दिए हैं.
77 रनों पर आरसीबी ने चौथा विकेट गंवा दिया है. विराट कोहली 20 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए. बाउंड्री पर उनका शानदार कैच लपका किया. मुस्ताफिजुर रहमान की यह तीसरी सफलता है.
रवींद्र जडेजा ने 11वें ओवर में सिर्फ एक रन दिया. 11 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर तीन विकेट पर 76 रन है. चेन्नई के स्पिनर्स ने आरसीबी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. कोहली और ग्रीन के बीच छठे विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
महीश तीक्षणा ने 10वां ओवर किया. इस ओवर में विराट कोहली ने एक शानदार छक्का लगाया. ओवर से कुल 12 रन आए. 10 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर तीन विकेट पर 75 रन हो गया है. विराट 16 गेंद में 21 और ग्रीन 17 गेंद में 16 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 33 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
9 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 63 रन है. विराट कोहली 12 गेंद में 11 रन और कैमरून ग्रीन 15 गेंद में 14 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 21 गेंद में 21 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
विराट कोहली और कैमरून ग्रीन संयम से खेल रहे हैं. विराट 10 गेंद में 09 और ग्रीन 11 गेंद में आठ रन पर हैं. 8 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर तीन विकेट पर 55 रन है.
शानदार शुरुआत के बाद आरसीबी की पारी लड़खड़ा गई है. बेंगलुरु का स्कोर सात ओवर के बाद तीन विकेट पर 48 रन है. एक समय इस टीम का स्कोर तीन ओवर में बिना किसी विकेट के 33 रन था. अब विराट कोहली और कैमरून ग्रीन क्रीज पर हैं.
42 रनों पर आरसीबी ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. दीपक चाहर ने ग्लेन मैक्सवेल को शून्य पर आउट कर दिया. इससे पहले फाफ डु प्लेसिस 35 और रजत पाटीदार शून्य पर आउट हुए.
मुस्ताफिजुर रहमान ने चेन्नई सुपर किंग्स की वापसी करा दी है. उन्होंने एक ही ओवर में बेंगलुरु को दो झटके दिए. मुस्ताफिजुर रहमान ने पहले फाफ डु प्लेसिस को आउट किया और फिर रजत पाटीदार को भी पवेलियन भेज दिया. प्लेसिस 35 और पाटीदार शून्य पर आउट हुए. 5 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर दो विकेट पर 41 रन है.
4 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर बिना किसी विकेट के 37 रन हो गया है. फाफ डु प्लेसिस 20 गेंद में सात चौकों की मदद से 31 रन पर खेल रहे हैं. वहीं विराट कोहली तीन रन पर हैं.
आरसीबी ने ताबड़तोड़ शुरुआत की है. फाफ डु प्लेसिस आसानी से चौके जड़ रहे हैं. प्लेसिस ने दीपक चाहर के ओवर में चार चौके जड़े. 3 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर बिना किसी नुकसान के 33 रन हो गया है. फाफ डु प्लेसिस 17 गेंद में सात चौके लगा चुके हैं.
आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस बेहतरीन लय में दिख रहे हैं. प्लेसिस ने तुशारदेश पांडे के ओवर में दो चौके जड़े. इस ओवर में कुल 9 रन आए. 2 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर बिना किसी विकेट के 16 रन हो गया है. विराट 01 और प्लेसिस 14 पर खेल रहे हैं.
आईपीएल 2024 का आगाज़ हो गया है. आरसीबी के लिए फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ओपनिंग आए हैं. वहीं चेन्नई ने दीपक चाहर को पहला ओवर सौंपा. एक ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर बिना किसी विकेट के सात रन है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है. आरसीबी की टीम में कैमरून ग्रीन और अल्जारी जोसेफ को मौका मिला है. वहीं चेन्नई ने भी डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र और समीर रिजवी को मौका दिया है.
बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत, कर्ण शर्मा, अल्ज़ारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच का टॉस 7:40 पर होगा. वहीं मैच की पहली गेंद 8 बजे फेंकी जाएगी. इससे पहले चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी का रंगारंग कार्यक्रम हुआ.
आईपीएल 2024 के पहले मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी का रंगारंग कार्यक्रम हुआ. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे. फैंस को रोमांच का पूरा डोज मिला. आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाएगा. थोड़ी देर में मुकाबले का टॉस होगा.
आईपीएल 2024 के पहले मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी का रंगारंग कार्यक्रम चल रहा है. इसमें टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार ने शानदार डांस किया. इसके बाद सोनू निगम और एआर रहमान ने अपनी सुरीली आवाज़ से समा बांध दिया.
टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार के बाद अब स्टेज पर सोनू निगम आ गए हैं. सुरीले सोनू वंदे मातरम गा रहे हैं. उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से समा बांध दिया है. वंदे मातरम के बाद वह अपने बॉलीवुड के हिट सॉन्ग गाएंगे.
चेन्नई का एमए चिदंबरम स्टेडियम खचाखच भरा नज़र आ रहा है. पूरा स्टेडियम पीले रंग का दिख रहा है. दरअसल, चेन्नई को सपोर्ट करने वाले फैंस भारी मात्रा में स्टेडियम पहुंचे हैं. कुछ देर में चेन्नई और बेंगलुरु के बीच मैच का टॉस होगा.
आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ेंगी. खास बात यह है कि विराट कोहली और एमएस धोनी दोनों इस मैच में बतौर खिलाड़ी उतरेंगे. दोनों ने अपनी अपनी टीम की कप्तानी छोड़ दी है.
बैकग्राउंड
CSK Vs RCB Live Updates: आज से आईपीएल 2024 का आगाज़ हो रहा है. आईपीएल के 17वें सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. चेन्नई और आरसीबी के मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा. इसमें बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स परफॉर्म करेंगे. अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, सोनू निगम और एआर रहमान जैसे बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स परफॉर्म करेंगे.
नए कप्तान के साथ उतरेगी चेन्नई सुपर किंग्स
आरसीबी की टीम जहां नई जर्सी और नए नाम के साथ उतरेगी. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम नए कप्तान के साथ उतरेगी. दरअसल, एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 के आगाज़ से एक दिन पहले कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया. उन्होंने युवा ऋतुराज गायकवाड़ को कमान सौंपी है.
नए नाम और नई जर्सी के साथ मैदान पर उतरेगी RCB
आईपीएल 2024 से कुछ दिन पहले ही RCB ने अपना नाम बदला. साथ ही फ्रेंचाइजी ने इस सीजन के लिए नई जर्सी भी लॉन्च की. अब कोहली की टीम को 'रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु' के नाम से जाना जाएगा. वहीं पहले RCB की टीम की जर्सी का कॉम्बिनेशन लाल और काले रंग का था, लेकिन अब जर्सी पर काले की जगह नीला रंग कर दिया गया है.
स्पिनर्स की मददगार होगी पिच
चेन्नई और आरसीबी का मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच स्पिनर्स के लिए मुफीद होती है. यही वजह है कि इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स फेवरेट है. दरअसल, आरसीबी के पास चेन्नई के मुकाबले कम असरदार स्पिनर हैं.
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, आकाश दीप, अल्जारी जोसेफ और मोहम्मद सिराज.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रवींद्र/डेरिल मिचेल, अजिंक्य रहाणे/समीर रिजवी, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, महीष तीक्षणा और मुस्ताफिजुर रहमान.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -