पुणे: आईपीएल 2018 के 35वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया. आरसीबी के द्वार दिए गए 128 रनों का पीछा करने उतरी सीएसके ने 18 ओवर में 4 विकेट खोकर इसे पूरा कर लिया.


सीएसके की ओर से सबसे अधिक अंबाटी रायडू ने 25 गेंद में 32 रनों की पारी खेली जिसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल हैं. वहीं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 23 गेंद में 31 रन बनाए जिसमें तीन छक्का और एक चौका शामिल है.


आरसीबी की ओर उमेष यादव को दो विकेट मिला जबकि कॉलिन डि ग्रैंडहोम और मुरुगन अश्विन को एक-एक विकेट मिला.


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम को सीएसके के गेंदबाजों ने 20 ओवरों में नौ विकेट पर 127 रनों पर सीमित कर दिया.


सीएसके के खिलाफ आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. ओपनर बल्लेबाज पार्थिव पटेल और टिम साउदी के अलावा और कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए.


पटेल ने 41 गेंदों में दो छक्कों और पांच चौकों की बदौलत 53 रन बनाए. पटेल के अलावा टिम साउथी ने 26 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाए.


निचले क्रम के बल्लेबाज भी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए. आरसीबी की पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन ही बना पाए.


सीएसके के लिए जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि हरभजन को दो विकेट मिले. वहीं लुंगी एनगिडी और डेविड विली को एक-एक विकेट मिला जबकि दो खिलाड़ी रनआउट हुए.