CSK vs RCB: चेन्नई ने बैंगलोर को 69 रनों से हराया, जडेजा रहे जीत के हीरो
CSK vs RCB : चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को यहां के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-14 के अपने पांचवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 69 रनों से हरा दिया
IPL 2021: चेन्नई के दिये 192 रनों का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 122 रन ही बना पाई. इसी के साथ चेन्नई ने ये मैच 69 रनों से जीत लिया. जडेजा को मैन ऑफ मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. चेन्नई ने बैंगलोर के विजय अभियान को रोक दिया है.
IPL 2021: बैंगलोर को जीत के लिये 192 रनों का टारगेट मिला है. मोहम्मद सिराज 9 गेंदों पर 02 रन और युजवेंद्र चहल 20 गेंदों पर 07 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
IPL 2021: बैंगलोर को जीत के लिये 192 रनों का टारगेट मिला है. मोहम्मद सिराज 4 गेंदों पर 01 रन और युजवेंद्र चहल 19 गेंदों पर 06 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
IPL 2021: बैंगलोर को जीत के लिये 192 रनों का टारगेट मिला है. मोहम्मद सिराज 2 गेंदों पर 00 रन और युजवेंद्र चहल 15 गेंदों पर 02 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
IPL 2021: बैंगलोर को जीत के लिये 192 रनों का टारगेट मिला है. काइल जैमीसन 13 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हो गये हैं.
IPL 2021: इस वक्त बैंगलोर की टीम मुश्किलों में फंसी दिख रही है. बैंगलोर को जीत के लिये 192 रनों का टारगेट मिला है. युजवेंद्र चहल 9 गेंदों पर 00 रन और जैमीसन 9 गेंदों पर 09 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
IPL 2021: इस वक्त बैंगलोर की टीम मुश्किलों में फंसी दिख रही है. बैंगलोर को जीत के लिये 192 रनों का टारगेट मिला है. नवदीप सैनी 4 गेंदों पर 02 रन बनाकर आउट हो गये हैं. इमरान ताहिर ने चेन्नई को 8वीं सफलता दिलाई. बैंगलोर का स्कोर 14 ओवर के बाद 94/8
IPL 2021: इस वक्त बैंगलोर की टीम मुश्किलों में फंसी दिख रही है. बैंगलोर को जीत के लिये 192 रनों का टारगेट मिला है. नवदीप सैनी 3 गेंदों पर 02 रन और काइल जैमीसन 7 गेंदों पर 8 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
IPL 2021: इस वक्त बैंगलोर की टीम मुश्किलों में फंसी दिख रही है. हर्षल पटेल 8 गेंदों पर 00 रन बनाकर पवेलियन लौट गये हैं. इमरान ताहिर ने हर्षल पटेल को बोल्ड किया. बैंगलोर का स्कोर 12 ओवर के बाद 89/7. बैंगलोर को जीत के लिये 192 रनों का टारगेट मिला है.
IPL 2021: एबी डिविलियर्स 9 गेंदों पर 04 रन बनाकर आउट हो गये हैं. जडेजा ने डिविलियर्स को बोल्ड किया. इस वक्त बैंगलोर की टीम मुश्किलों में फंसी दिख रही है. चेन्नई ने मैच पर पूरी तरह से पकड़ बना ली है. चेन्नई का स्कोर 11 ओवर के बाद 83/6
IPL 2021: डेनियल क्रिस्टियन 3 गेंदों पर 1 रन बनाकर रन आउट हो गये हैं. जडेजा के डेनियल को रन आउट किया. बैंगलोर का स्कोर 10 ओवर के बाद 83/5
मैक्सवेल 15 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हो गये हैं. जडेजा ने मैक्सवेल को बोल्ड किया. मैक्सवेल ने अपनी इस इनिंग के दौरान तीन चौके लगाये. बैंगलोर का स्कोर 9 ओवर के बाद 79/4
IPL 2021: मैक्सवेल 11 गेंदों पर 17 रन और एबी डिविलियर्स 4 गेंदों पर 01 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. इमरान ताहिर के इस ओवर में 5 रन आये. बैंगलोर को जीत के लिये 192 रनों का टारगेट मिला है. सीएसके के गेंदबाज अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं.
जडेजा ने वॉशिंगटन सुंदर को आउट कर चेन्नई को तीसरी सफलता दिलाई. सुंदर 11 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 1 चौका लगाया.
IPL 2021: देवदत्त पडिक्कल के आउट होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल बैटिंग के लिये आये हैं. मैक्सवेल 5 गेंदों पर 10 रन और वॉशिंगटन सुंदर 9 गेंदों पर 07 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. सैम कर्रन के इस ओवर में 11 रन आये. उनके इस ओवर में 2 चौके लगे. बैंगलोर को जीत के लिये 192 रनों का टारगेट मिला है.
IPL 2021: देवदत्त पडिक्कल 15 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने चार चौके और 2 छक्के लगाये. शार्दुल ठाकुर ने चेन्नई को दूसरी सफलता दिलाई.
IPL 2021: सैम कर्रन ने विराट कोहली को आउट कर चेन्नई को पहली सफलता दिलाई. विराट 7 गेंदों पर 8 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 1 चौका लगाया. विराट के आउट होने के बाद वॉशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी के लिये आये हैं. बैंगलोर का स्कोर 4 ओवर के बाद 45/1
IPL 2021: बैंगलोर को जीत के लिये 192 रनों का टारगेट मिला है. विराट कोहली 6 गेंदों पर 08 रन और देवदत्त पडिक्कल 12 गेंदों पर 32 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दीपक चाहर के इस ओवर में 16 रन आये. पडिक्कल आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे है.
IPL 2021: बैंगलोर को जीत के लिये 192 रनों का टारगेट मिला है. कप्तान विराट कोहली 4 गेंदों पर 07 रन और देवदत्त पडिक्कल 8 गेंदों पर 19 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. सैम कुर्रन के इस ओवर में 18 रन आये. पडिक्कल ने इस ओवर में 2 छक्के लगाये.
IPL 2021: बैंगलोर को जीत के लिये 192 रनों का टारगेट मिला है. कप्तान विराट कोहली 2 गेंदों पर 05 रन और देवदत्त पडिक्कल 4 गेंदों पर 04 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. चाहर के इस ओवर में 10 रन आये. उनके इस ओवर में 2 चौके लगे.
IPL 2021: चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना लिये हैं. बैंगलोर को जीत के लिये 192 रनों का टारगेट मिला है. हर्षल पटेल के आखिरी ओवर में 37 रन आये. उनके इस ओवर में पांच छक्के और 1 चौका आया. धोनी ने 3 गेंदों पर नाबाद 2 रन और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 28 गेंदों पर 62 रन बनाए. जडेजा ने अंतिम वक्त में आकर आक्रामक बैटिंग की.
IPL 2021: रायडू के आउट होने के बाद धोनी बैटिंग के लिये आये हैं. धोनी 3 गेंदों पर 2 रन और रवींद्र जडेजा 21 गेंदों पर 26 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. सिराज ने इस ओवर में 9 रन दिये. बैंगलोर के गेंदबाज अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं.
IPL 2021: अंबाती रायडू 7 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया. हर्षल पटेल ने बैंगलोर को चौथी सफलता दिलाई. रायडू के आउट होने के बाद धोनी बैटिंग के लिये आये हैं. रायडू बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हुए. चेन्नई का का स्कोर 18 ओवर के बाद 145/4
IPL 2021: अंबाती रायडू 5 गेंदों पर 13 रन और रवींद्र जडेजा 14 गेंदों पर 16 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. सिराज ने इस ओवर में अच्छी गेंदबाजी की और केवल 6 रन दिये. सीएसके के दोनों बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.
IPL 2021: अंबाती रायडू 4 गेंदों पर 12 रन और रवींद्र जडेजा 9 गेंदों पर 11 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. जैमीसन के इस ओवर में 17 रन आये. उनके इस ओवर में 2 चौके और 1 छक्का गया. सीएसके के दोनों बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.
IPL 2021: अंबाती रायडू 2 गेंदों पर 05 रन और रवींद्र जडेजा 5 गेंदों पर 01 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. वॉशिंगटन सुंदर के इस ओवर में 6 रन आये. उनके इस ओवर में जडेजा का एक कैच बाउंड्री पर डेनियल क्रिस्टियन ने ड्रॉप कर दिया. इसके बाद आखिरी गेंद पर पडिक्कल ने मिस फिल्डिंग की और चौका दे दिया.
IPL 2021: सुरेश रैना के रूप में चेन्नई को दूसरा बड़ा झटका लगा है. रैना 18 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 1 चौका और 3 छक्के लगाये. हर्षल पटेल की गेंद पर रैना बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हुए. इसकी अगली की गेंद पर डुप्लेसिस भी 41 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हो गये हैं. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान पांच चौके और 1 छ्क्का लगाया.
IPL 2021: सुरेश रैना 15 गेंदों पर 24 रन और फाफ डु प्लेसिस 39 गेंदों पर 49 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. नवदीप सैनी के इस ओवर में 13 रन आये. उनके इस ओवर में 1 चौका और 1 छक्का लगा. सीएसके को काफी बेहतरीन शुरुआत मिल गई है.
IPL 2021: सुरेश रैना 12 गेंदों पर 17 रन और फाफ डु प्लेसिस 36 गेंदों पर 43 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वॉशिंगटन सुंदर के इस ओवर में 7 रन आये. उनके इस ओवर में रैना ने एक शानदार छक्का जड़ा. चेन्नई के दोनों बल्लेबाज विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं.
IPL 2021: गायकवाड़ के आउट होने के बाद सुरेश रैना बैटिंग के लिये आये हैं. सुरेश रैना 7 गेंदों पर 11 रन और फाफ डु प्लेसिस 35 गेंदों पर 42 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. डेनियल क्रिस्टियन के इस ओवर में 7 रन आये. दोनों बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में खेल रहे हैं.
IPL 2021: रुतुराज गायकवाड़ के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका लगा है. गायकवाड़ 25 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने चार चौके और 1 छक्का लगाया. गायकवाड़ चहल की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में जैमीसन को कैच दे बैठे. गायकवाड़ के आउट होने के बाद सुरेश रैना बैटिंग के लिये आये हैं. सीएसके का स्कोर 10 ओवर के बाद 83/1
IPL 2021: रुतुराज गायकवाड़ 24 गेंदों पर 33 रन और फाफ डु प्लेसिस 31 गेंदों पर 38 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. डेनियल क्रिस्टियन ने इस ओवर में 6 रन दिये.
IPL 2021: रुतुराज गायकवाड़ 22 गेंदों पर 31 रन और फाफ डु प्लेसिस 27 गेंदों पर 35 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. हर्षल पटेल ने इस ओवर में 8 रन आये. उनके इस ओवर में 1 चौका गया. चेन्नई को बेहद शानदार शुरुआत मिल गई है. वहीं आरसीबी की टीम विकेट की तलाश में जुटी है.
IPL 2021: रुतुराज गायकवाड़ 20 गेंदों पर 28 रन और फाफ डु प्लेसिस 23 गेंदों पर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. चहल ने इस ओवर में 9 रन आये. उनके इस ओवर में 1 छक्का लगा.
IPL 2021: रुतुराज गायकवाड़ 18 गेंदों पर 22 रन और फाफ डु प्लेसिस 19 गेंदों पर 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. नवदीप सैनी ने इस ओवर में 14 रन आये. उनके इस ओवर में 2 चौके लगे. सीएसके के दोनों बल्लबाज आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं और स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं.
IPL 2021: रुतुराज गायकवाड़ 14 गेंदों पर 12 रन और फाफ डु प्लेसिस 16 गेंदों पर 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. चहल ने इस ओवर में 6 रन आये. उनके इस ओवर में 1 चौका लगा. सीएसके को अच्छी शुरुआत मिल गई है. डुप्लेसिस आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे है.
IPL 2021: रुतुराज गायकवाड़ 9 गेंदों पर 07 रन और फाफ डु प्लेसिस 15 गेंदों पर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. काइल जैमीसन इस ओवर में 10 रन आये. उनके इस ओवर में 2 चौके लगे. सीएसके को अच्छी शुरुआत मिल गई है. वहीं, बैंगलोर की टीम विकेट की तलाश में जुटी है.
IPL 2021: रुतुराज गायकवाड़ 8 गेंदों पर 06 रन और फाफ डु प्लेसिस 10 गेंदों पर 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. सिराज के इस ओवर में 11 रन आये. उनके इस ओवर में 1 चौका और 1 छक्का लगा. सीएसके को अच्छी शुरुआत मिल गई है.
IPL 2021: रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस पारी का आगाज कर रहे हैं. गायकवाड़ 4 गेंदों पर 02 रन और डु प्लेसिस 8 गेंदों पर 07 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. काइल जैमीसन के इस ओवर में 4 रन आये.
IPL 2021: रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस पारी की शुरुआत कर रहे हैं. गायकवाड़ 2 गेंदों पर 01 रन और डु प्लेसिस 4 गेंदों पर 05 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. सिराज के इस ओवर में 6 रन आये. उनके इस ओवर में एक चौका लगा.
IPL 2021: दोनों टीमों का यह पांचवां मुकाबला है बैंगलोर ने जहां अब तक खेले गए चारों मैच जीतकर आठ अंकों के साथ तालिका में पहले स्थान हासिल कर रखा है वहीं सुपर किंग्स तीन जीत और एक हार से छह अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं. चेन्नई की कमान जहां भारत और आईपीएल के सफलतम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में जबकि बेंगलोर की कमान भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली के हाथों में हैं, जो इस सीजन में अपनी टीम को पहला आईपीएल खिताब दिलाने को लेकर कृतसंकल्प दिखाई दे रहे हैं.
दोनों पक्षों की सलामी जोड़ियां टीम को ताबड़तोड़ शुरूआत देने में कामयाब रही हैं. दोनों अपने पिछले मैच में शतकीय साझेदारी निभाकर यहां आ रहे हैं. एक और हाई-स्कोरिंग मैच होने की पूरी आशंका है.
IPL 2021: विराट कोहली ने टॉस के बाद कहा यह एक अच्छी पिच है. हमने यहां आखिरी गेम खेला है. हमने मैचों में जीत हासिल की है, क्योंकि हमने अच्छा प्रदर्शन किया है. आप सोच नहीं सकते कि अन्य टीमें क्या कर रही हैं. हमने अब तक अच्छी प्लानिंग बनाई है और उसे सही प्रकार से एक्सीक्यूट किया है.
IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, डेनियल क्रिस्टियन, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर /कप्तान), रवींद्र जडेजा, सैम कर्रन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, इमरान ताहिर
IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. गर्मी एक वजह है और विकेट धीमा हो सकता है. हमने अपने बल्लेबाजी क्रम को थोड़ा बदल दिया है. स्पिनर इस पिच पर अहम रोल निभा सकते हैं. आपको सही लेंथ पर गेंदबाजी करनी होगी. हमने दो बदलाव किये हैं.
IPL 2021: एमएस धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) दोनों जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. दोनों टीमों इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं.
IPL 2021:चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) आईपीएल 2021 पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पायेदान पर है. उसका लक्ष्य इस स्थिति पर बने रहने होगा. आज सीएसके का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. जिसने अभी तक इस सीज़न में हार का स्वाद नहीं चखा है.
बैकग्राउंड
CSK vs RCB LIVE Updates: टेबल टॉपर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) आईपीएल-14 वें सीजन के 19वें मैच में रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में दूसरे नंबर पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से भिड़ेगी. आरसीबी ने चार मैचों में से अब तक लगातार मैच जीते हैं जबकि सीएसके ने चार में से तीन मैच जीते हैं.
दोनों टीमें शानदार फॉर्म में है, हालांकि सीएसके को अपने पिछले मैच में आंद्रे रसल, दिनेश कार्तिक और पैट कमिंस सहित निचले क्रम के कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाजों के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा था. केकेआर ने 31 रन पर पांच विकेट गंवाने के बावजूद 202 रन का स्कोर बना लिया था और उसे केवल 18 रनों से हार मिली थी.
आरसीबी की बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ सीएसके को सतर्क रहने की जरूरत है. देवदत्त पडिकल और कप्तान कोहली ने पिछले मैच में पहले विकेट के लिए नाबाद 181 रनों की साझेदारी की थी और आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स पर 10 विकेट से हरा दिया था. ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स भी आरसीबी की टीम में हैं, जिसका मतलब है कि एक बड़ा स्कोर बनने से रोकने के लिए सीएसके को वास्तव में अच्छी गेंदबाजी करनी होगी.
सीएसके के लिए, सुरेश रैना और अंबाती रायडू का फॉर्म चिंता बनी हुई है जबकि दोनों सलामी बल्लेबाजों रूतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने अच्छा प्रदर्शन किया है. मोइन अली को नंबर तीन पर पदोन्नत करने के फैसले से भी टीम को फायदा हुआ है क्योंकि बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आक्रामक बल्लेबाजी की है.
धोनी भी चर्चा में होंगे क्योंकि उन्होंने खुद को बढ़ावा देने के लिए कुछ शॉट्स खेले हैं सीएसके का बैक-एंड हालांकि, सैम करन के साथ, रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो काफी अच्छा और प्रभावी रहा है.
पिच रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिये मददगार रही है. गेंदबाजों को हालांकि इससे बाउंस मिलेगा. आपको हाईस्कोरिंग गेम देखने को मिल सकता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. क्योंकि शुरुआत में विकेट से गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
हेड-टू-हेड
दोनों टीमों IPL में अब तक 26 बार एक दूसरे का सामना कर चुकी हैं. जिसमें से 17 बार चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी है. वहीं, बैंगलोर की टीम को केवल 9 मैचों में जीत मिली है. आंकड़ों के हिसाब से पलड़ा सीएसके का भारी दिखता है. लेकिन आरसीबी की मौजूद फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि मैच कांटे की टक्कर का होगा.
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसी, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सैम कर्रन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, लुंगी एनगिडी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग इलेवन: देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद / मोहम्मद अज़हरुद्दीन, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज / केन रिचर्डसन
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -