CSK vs RR IPL 2020: आईपीएल में सोमवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा. सीजन का 37वां मैच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. अब तक इस सीजन में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. चेन्नई और राजस्थान ने अब तक 9-9 मैच खेले हैं, जिनमें दोनों को महज 3-3 मैचों में जीत मिली है. पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सातवें और राजस्थान आखिरी यानी आठवें नंबर पर है. इस मैच को जीतक दोनों ही टीमें प्ले-ऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखना चाहेंगी. जो टीम इस मैच में हारेगी, उसका प्ले-ऑफ में पहुंचना बहुत मुश्किल हो जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए यह मैच करो या मरो जैसी स्थिति का हो गया है.


हिसाब बराबर करने उतरेगी चेन्नई सुपरकिंग्स


आईपीएल के इस सीजन में दोनों टीमों की यह दूसरी भिड़ंत है. पिछली बार शारजाह में दोनों टीमें एक दूसरे के आमने-सामने थीं, जिसमें राजस्थान ने चेन्नई को 16 रन से मात दी थी. अबु धाबी में चेन्नई की टीम राजस्थान ने हिसाब बराबर करने के इरादे से उतरेगी. हालांकि यह आसान नहीं होगा.


इन 3 खिलाड़ियों पर टिका है टीम का प्रदर्शन


चेन्नई की तरफ से फाफ डू प्लेसिस और शेन वॉटसन अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. अभी तक टीम के लिए इन्हीं बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. डू प्लेसिस ने 9 मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 365 रन बनाए हैं. वॉटसन ने पिछले 9 मैचों में 277 रन बनाए हैं. वहीं तीसरे नंबर पर अंबाती रायुडू हैं. रायुडू के बल्ले से अब तक 237 रनों का योगदान दिया है. राजस्थान के खिलाफ अगर इन खिलाड़ियों का बल्ला चलता है, तो टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब हो जाएगी.


 


राजस्थान के ये खिलाड़ी कर सकते हैं कमाल


राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने अब तक सबसे ज्यादा 236 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर राहुल तेवतिया हैं, जिन्होंने इस सीजन में अब तक 222 रन बनाए हैं. स्टीव स्मिथ 220 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. टीम में बेन स्टोक्स की वापसी से भी बल्लेबाजी क्रम मजबूत हुआ है. वहीं टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 विकेट झटके हैं. ये सभी खिलाड़ी चेन्नई के लिए मुसीबत बन सकते हैं.