एक्सप्लोरर
Advertisement
CSK vs RR: 20वें ओवर में धोनी ने लगाए लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के, राजस्थान को मिला 176 का लक्ष्य
CSK vs RR: राजस्थान की ओर से जोफरा आर्चर ने दो और धवल कुलकर्णी, बेन स्टोक्स तथा जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट लिया.
इंडियन प्रीमियर लीग के सीज़न 12 के 12वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की धमाकेदारी 75 रनों की पारी की बदौलत चेन्नई ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 175 रन बोर्ड पर लगा दिए. धोनी ने पारी का आखिरी ओवर कर रहे जयदेव उनदकट की आखिरी तीन गेंदों पर लगातार तीन बड़े छक्के जड़े.
एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत खराब रही और उसने 4.5 ओवर में 27 रन के अंदर ही अपने तीन बल्लेबाजों अंबाती रायडू (1), शेन वॉटसन (13) और केदार जाधव (8) का विकेट गंवा दिया.
इसके बाद सुरेश रैना (36) और धोनी ने चौथे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की. रैना टीम के 88 के स्कोर पर चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. उन्होंने 32 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया. रैना के आउट होने के बाद धोनी ने ड्वेन ब्रावो (27) के साथ पांचवें विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी कर चेन्नई को पांच विकेट पर 175 रन के स्कोर तक पहुंचाया.Our key performer for the first innings is none other than the man himself #MSD 😎😎 pic.twitter.com/X2Z8jKOZfJ
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2019
चेन्नई ने अंतिम चार ओवर में 67 रन जबकि अंतिम ओवर में 28 रन बटोरे. धोनी ने 46 गेंदों पर चार चौके और चार छक्के लगाए. आईपीएल में उनका 21वां अर्धशतक है. लीग में धोनी का यह दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. ब्रावो ने 16 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया. रवींद्र जडेजा ने तीन गेंदों पर एक छक्के की मदद से नाबाद आठ रन बनाए. राजस्थान की ओर से जोफरा आर्चर ने दो और धवल कुलकर्णी, बेन स्टोक्स तथा जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट लिया.Innings Break!
Dhoni finishes it in traditional @msdhoni style. 75* off 46 deliveries by MSD as @ChennaiIPL post a total of 175/5 on board. Live - https://t.co/fmLBjCkUzr #CSKvRR pic.twitter.com/hLglYhoKdH — IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement