IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 23वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से मात दी. इसी के साथ धोनी की अगुवाई वाली सीएसके पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. चेन्नई की ये इस सीजन पांचवीं जीत है. चेन्नई के 10 अंक हो गये हैं. सीएसके ने इस सीजन 6 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 1 में हार मिली है. जबकि पांच में उसने जीत दर्ज की है.  हैदराबाद की 6 मैचों में यह पांचवीं हार है और टीम दो अंकों के साथ पॉइंट टेबल में सबसे नीचे है.


इस मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 171 रन बनाए. जिसे चेन्नई की टीम ने 18.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस मुकाबले में चेन्नई ने सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की. साल 2014 के बाद पहली बार चेन्नई ने लगातार पांच मुकाबले जीते हैं.


हैदराबाद से मिले 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई को गायकवाड़ और फॉफ डुप्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 79 गेंदों पर 129 रनों की साझेदारी करके मजबूत शुरुआत दिलाई. टीम ने इसके बाद 148 रन तक अपने तीन विकेट गंवा दिए. इनमें गायकवाड़ और डुप्लेसिस के मोईन अली (15) के विकेट शामिल रहे. इसके बाद सुरेश रैना (नाबाद 17) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 7) ने चौथे विकेट के लिए 22 गेंदों पर 25 रनों की साझेदारी करके चेन्नई को नौ गेंद शेष रहते सात विकेट से जीत दिला दी.


चेन्नई की ओर से गायकवाड़ ने 44 गेंदों पर75 रनों की आतिशी पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके लगाए. उनके अलावा फाफडुप्लेसिस ने 38 गेंदों पर 56 रन बनाए, अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का जड़ा.  हैदराबाद के लिए राशिद खान ने चार ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट लिए.


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने तीन विकेट पर 171 रनों का स्कोर बनाया. हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 22 रन के स्कोर पर ही जॉनी बेयरस्टो (7) का विकेट गंवा दिया. इसके बाद हालांकि कप्तान वॉर्नर (57) और पांडे (61) ने दूसरे विकेट के लिए 87 गेंदों पर 106 रनों की शतकीय साझेदारी करके हैदराबाद को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. वार्नर ने 55 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाए. पांडे ने 46 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया.


वॉर्नर और पांडे के आउट होने के बाद केन विलियमसन और केदार जाधव ने केवल 13 गेंदों पर ही 37 रनों की साझेदारी करके हैदराबाद को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया. विलियमसन ने 10 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की बदौलत नाबाद 26 और जाधव ने चार गेंदों पर एक चौका और एक छक्के के सहारे नाबाद 12 रन बनाए. हैदराबाद ने अंतिम पांच ओवरों में 58 रन जोड़े और दो विकेट गंवाए.चेन्नई के लिए लुंगी एनगिडी न दो और सैम कर्रन ने एक विकेट चटकाया.


चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेव-रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, सैम कुर्रन, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिडी, दीपक चाहर


सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन-डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, मनीष पांडे, केदार जाधव, विजय शंकर, राशिद खान, जगदीश सुचित, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्दार्थ कौल