चेन्नई सुपर किंग्स आज अपने चौथे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दुबई के मैदान में उतरेगी. चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में दो खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल का खिताब तीन बार अपने नाम किया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा धोनी आईपीएल के भी सफल कप्तानों में से एक हैं.
आईपीएल में 4500 रन
धोनी ने 193 आईपीएल मैचों में 42.22 की औसत से 4476 रन बनाए हैं और वो 4500 के आंकड़े से महज 24 रन दूर हैं. आईपीएल में धोनी से ज्यादा रन सिर्फ विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, डेविड वार्नर, शिखर धवन, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल ने बनाए हैं.
तीन सौ छक्के से सिर्फ दो कदम दूर
टी-20 क्रिकेट में 300 छक्के लगाने वाले धोनी भारत के तीसरे खिलाड़ी हो सकते हैं. धोनी के खाते में अभी 298 छक्के हैं. वह 300 छक्के लगाने के मुकाम से सिर्फ दो छक्के दूर हैं. धोनी के अलावा महज दो भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में 300 से ज्यादा छक्के लगाए हैं. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के खाते में 371 छक्के हैं, जबकि सुरेश रैना 311 छक्के लगा चुके हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स के अहम खिलाड़ी सुरेश रैना इस बार आईपीएल में निजी कारणों से नहीं खेल रहे हैं.
आईपीएल 2020 में धोनी का प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में धोनी जीरो रन बनाकर नाबाद रहे थे. टीम ने यह मैच 5 विकेट से जीता था जिसमें धोनी की जरूरत नहीं पड़ी थी. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 17 गेंदों में 29 रनों की पारी जरूर खेली लेकिन वह तब तक देर हो चुकी थी. 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे धोनी ने जरूर तीन छक्के लगाए लेकिन सैम करन और केदार जाधव के बाद उतरने पर उनकी काफी आलोचना हुई. वही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जब टीम को जीत की जरूरत थी तो धोनी 12 गेंदों में सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए.
IPL 2020: मुंबई की जीत ने बदले Points Table के समीकरण, ओरेंज और पर्पल कैप की स्थिति जानें