नई दिल्ली/चेन्नई: चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार तेज़ गेंदबाज़ ल्युंगी एन्गिडी आईपीएल के बीच अपने वतन वापस लौटेंगे. शुक्रवार सुबर उनके पिता का निधन हो गया है.
वेस्ट डरबन में रहने वाले एन्गिडी के पिता जेरोम एन्गिडी कमर के ऑपरेशन के बाद पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो सके और उनका निधन हो गया. खबर के मुताबिक चेन्नई का ये तेज़ गेंदबाज़ आज अपने वतन लौट जाएंगे.
टाइटन्स के सीईओ जेक्स फॉल ने इस खबर की पुष्टी कर इस बारे में एन्गिडी को इसकी जानकारी दी. एन्गिडी दक्षिण अफ्रीका में इस टीम के लिए खेलते हैं.
जेक्स फॉल ने टाइम्स लाइव से बातचीत में कहा, 'हमने ये दुखद खबर उनके साथ साझा की है. एन्गिडीस के परिवार और मित्रों के साथ हमारी गहरी संवेदनाएं हैं. एक क्रिकेट परिवार के तौर पर हम उनक मदद के लिए तैयार हैं.'
एन्गिडी के इस मुश्किल समय में वतन वापस लौटने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलें और बढ़ गई है. एन्गिडी से पहले मिचेल सेंटनर, केदार जाधव और सुरेश रैना पहले से ही चोटिल हैं और अब एन्गिडी के जाने से एमएस धोनी की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं. चेन्नई की टीम को पहले ही अपना होम ग्राउंड छिनने से मुश्किलें झेलनी पड़ रही है. जिसके बाद अब उसे अपने सारे होम मैच पुणे में खेलने हैं,
अभी तक सीएसके की तरफ से ये औपचारिक एलान होना बाकी है कि वो कितने मुकाबलों तक टीम से नदारद रहेंगे.
एन्गिडी को उनके बेस प्राइज़ 50 लाख रूपये में टीम ने अपने साथ जोड़ा था. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन का इनाम उन्हें इस तरह मिला था.