एक्सप्लोरर

CSK vs KKR: हाई वोल्टेज रोमांचक मुकाबले में चेन्नई ने केकेआर को 5 विकेट से हराया

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

IPL 2018, CSK vs KKR LIVE SCORECARD

 

सैम बिलिंग्स की धमाकेदार पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने हाई वोल्टेज मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 5 विकेट से हरा दिया. चेन्नई के सामने 203 रनों का लक्ष्य था जिसे टीम ने एक गेंद पहले पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. चेन्नई की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे सैम बिलिंग्स जिन्होंने 23 गेंद पर 56 रनों की तूफानी पारी खेली. अंत में ब्रावो और जडेजा ने 11-11 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को शानदार जीत दिला दी.

अंतिम ओवर और जीत के लिए 17 रनों की जरूरत

चेन्नई को जीत के लिए 6 गेंद पर 17 रनों की जरूरत है. मैदान पर जडेजा और ब्रावो हैं. केकेआर के लिए आखिरी ओवर लेकर आए विनय कुमार जो अब तक सिर्फ 1 ओवर ही डाले थे. पहली गेंद पर ब्रावो ने शानदार छक्का लगाकर ओवर की बेहतरीन शुरुआत की. पहली गेंद नो बॉल थी और अगली गेंद पर दो रन लिया ब्रावो ने. दूसरी गेंद पर ब्रावो ने 1 रन लिया. नर्वस विनय कुमार ने अब वाइड गेंद डाल अंतर कम किया. तीसरी गेंद पर जडेजा ने सिंगल लेकर ब्रावो को स्ट्राइक दिया. चौथी गेंद पर ब्रावो सिर्फ एक रन ही बना सके. पांचवीं गेंद को छह रनों के लिए भेजते ही जडेजा ने टीम को शानदार जीत दिला दी.

 

बिलिंग्स पवेलियन लौटे
ओवर 18.4 - 23 गेंद पर 56 रनों की धमाकेदार पारी खेल बिलिंग्स कुर्रेन की गेंद पर पवेलियन लौटे. मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है और इसके पीछे बिलिंग्स की बल्लेबाजी है उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और 5 छक्के लगाए. 183 पर 5

बिलिंग्स की तूफानी पारी

21 गेंद पर बिलिंग्स ने अर्द्धशतक लगाकर चेन्नई को जीत की पटरी पर ला दिया है. मुकाबला रोमांचक होता जा रहा है और मैच बहुत कुछ उनकी पारी के ऊपर निर्भर है.

सीएसके को लगा झटका, धोनी पवेलियन लौटे
16.3 -
निर्णायक ओवर लेकर आए पीयूष चावला ने कप्तान धोनी को दिनेश कार्तिक के हाथों आउट करा कर चेन्नई को बड़ा झटका दिया. धोनी 28 गेंद पर 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे. सीएसके 155 पर 4.

धोनी लौटे फॉर्म में !

18 गेंद पर 10 रन बनाने वाले धोनी ने कुलदीप की अगली दो गेंद पर अपने हाथ खोले और बाउंड्री के बाद जोरदार छक्का लगाकर वापसी करन की कोशिश की हालाकी जरूरी रन रेट अब 13 के करीब है औऱ 36 गेंद पर 75 रनों की जरूरत है.

चोटिल रैना पवेलियन लौटे

11.3 सलामी बल्लेबाजों को खोने के बाद रैना और कप्तान धोनी मैदान पर काफी धीमे पड़ गए. इस बीच रैना भी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर जाना चाहते थे. रिटॉयर्ड हर्ट होने से बेहतर उन्होंने लंबे शॉट को तरजीह दी. एक छक्का लगाने के बाद नरेन की गेंद पर विनय कुमार को कैच देकर रैना पवेलियन लौटे. रैना ने 12 गेंद पर 14 रनों की पारी खेली. स्कोर 101/3

प्रेशर बना और रायुडू पवेलियन लौटे

ओवर 8.3 - वाटसन के आउट होने के बाद रैना मैदान पर आए लेकिन स्पिन गेंदबाजी के आगे रनगति धीमी हो गई. रायुडू 26 गेंद पर 39 रन बनाकर कुलदीप की गेंद पर हुए आउट. चेन्नई का स्कोर 85 पर 2

पावरप्ले के साथ खत्म हुई वाटसन की पारी -

पावरप्ले का अंतिम ओवर केकेआर के लिए वाटसन के विकेट के रूप में आया. टॉप कुर्रेन के इस ओवर की पांचवी गेंद पर वाटसन 42 रन बनाकर मिड विकेट पर रिंकु सिंह के हाथों लपके गए. वाटसन के बल्ले से 19 गेंद पर 42 रन आए. इस दौरान उन्होंने तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए. टीम का स्कोर 75 पर 1. जीत के लिए 14 ओवर में 128 रनों की जरूरत. रायुडू 16 गेंद पर 33 रन बनाकर खेल रहे हैं.

सीएसके की तेज शुरुआत

विशाल लक्ष्य के जवाब में सीएसके की सलामी जोड़ी ने टीम को तेज शुरुआत देते हुए चौथे ओवर में टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया है. वाटसन 29 और रायुडू 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.

वाटसन ने दिखाया रंग

वाटसन ने सीएसके को तेज शुरुआत दी है. विनय कुमार के ओवर में 16 रन बटोरने के बाद पीयूष चावला के ओवर से 14 रन बनाए. टीम का स्कोर 30 पर 0

सीएसके ने वाटसन और रायुडू की जोड़ी को एक बार फिर मैदान पर उतारा है. केकेआर के लिए विनय कुमार ने गेंदबाजी की शुरुआत की है. वाटसन ने इस ओवर में दो चौके और एक छक्के के साथ कुल 12 रन बटोरे.

रसेल की तूफानी पारी, चेन्नई के सामने 203 रनों का लक्ष्य

रसेल की तूफानी पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 203 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है. केकेआर ने निर्धारित 20 में 6 विकेट खोकर 202 रन बनाए. केकेआर की ओर से रसेल ने अकेले मोर्चा सांभालते हुए 36 गेंद पर नाबाद 88 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी में सिर्फ एक चौका शामिल रहा लेकिन छक्के आए पूरे 11.

एक समय कोलकाता ने अपने पांच विकेट 89 रनों पर ही खो दिए थे, लेकिन फिर रसेल ने तूफानी पारी खेल टीम को निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 202 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. उनके अलावा कप्तान दिनेश कार्तिक ने 26 और क्रिस लिन ने 22 रनों की पारी खेली. कोलकाता ने आखिरी के 10 ओवरों में 113 रन बटोरे और महज एक विकेट खोया.

चेन्नई की तरफ से शेन वाटसन ने दो विकेट लिए. हरभजन सिंह, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला.

19वां ओवर

रसेल ने ब्रावो को निशाने पर रखते हुए लगातार तीन छक्के लगाए. पिछले 9 गेंद पर छह छक्के आए हैं. ओवर से आए 21 रन स्कोर 186 पर 6

 

छह मैच बाद कार्तिक हुए आउट -

टी 20 फॉर्मेट में पिछले छह मुकाबलों से नाबाद रहे कार्तिक को वाटसन ने पवेलियन भेजा. कार्तिक के बल्ले से निकले 26 रन केकेआर 165 पर 6

रसेल पावर

रसेल ने 26 गेंद पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया. वाटसन की पहली ही गेंद छह रनों के लिए गई. अब तक उन्होंने 6 छक्के और 1 चौका लगाया है.

17वें ओवर की दूसरी गेंद को रसेल ने स्टेडियम से बाहर भेज सीजन का सबसे लंबा छक्का लगाया. 105 मीटर लंबे इस छक्के के बाद नया गेंद लिया गया जिसपर रसेल ने फिर छक्का लगाया. 17 ओवर की समाप्ति के बाद रसेल पहुंचे 47 पर केकेआर का स्कोर 157 पर पांच. अंतिम गेंद पर कार्तिक ने भी गेंद को बाउंड्री के बाहर फैन्स के पास पहुंयाया.

CSK vs KKR: हाई वोल्टेज रोमांचक मुकाबले में चेन्नई ने केकेआर को 5 विकेट से हराया

 


रसेल पूरे लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं. पारी का 16वां लेकर आए ठाकुर की दो गेंद पर दो लगातार छक्का लगाकर उन्होंने स्कोर तेज करने की पहल शुरू कर दी है. रसेल 34 पर पहुंचे स्कोर 138 पर 5

पांच ओवर का खेल बचा
केकेआर के पारी के 15 ओवर खत्म हो चुके हैं. पिछले पांच ओवर में टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया है और टीम को कप्तान कार्तिक और आंद्रे रसेल से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. रसेल 20 और कार्तिक 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 123 पर 5.

आधे ओवर में आधे बल्लेबाज लौटे
शार्दुल ठाकुर ने प्रेशर में आए केकेआर को एक और झटका दिया. 10वें ओवर की अंतिम गेंद पर रिंकु सिंह ब्रावो के हाथों लपके गए. उनके बल्ले से आए 2 रन केकेआर 89 पर 5

वाटसन ने झटका राणा का विकेट
ओवर की दूसरी ही गेंद पर रैना ने शानदार थ्रो कर उथप्पा को पवेलियन की राह दिखा दी. उथप्पा 29 रन बनाकर आउट हुए. स्कोर 80 पर 4

अपना दूसरा और पारी का 9वां तीसरा ओवर लेकर आए वाटसन ने पहली ही गेंद पर नीतीश राणा को धोनी के हाथों कैच करा कर टीम को तीसरी सफलता दिलाई. राणा ने 14 गेंद पर 16 रनों की पारी खेली. अथप्पा 15 गेंद पर 29 रन बनाकर खेल रहे हैं.  स्कोर 80 पर 3

पावरप्ले से पहले दूसरा झटका -

पहले ओवर में दो रन देने वाले जडेजा ने बाउंड्री के बाद क्रिस लीन को क्लीन बोल्ड कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई. लीन के बल्ले से आए 22 रन. टीम ने 51 पर खोया दूसरा विकेट. हालाकि टीम की नजर पावरप्ले में रन बटोरने पर है और पांचवीं और छठी गेंद पर उथप्पा ने छक्का लगाकर प्रेशर कम किया. स्कोर 64 पर 2

वाटसन के महंगे ओवर के बाद धोनी ने एक बार फिर गेंदबाजी में बदलाव किया और गेंद लेग स्पिनर इमरान ताहिर को गेंद सौंपी. लीन ने चौका लगाया तो अंतिम गेंद पर उथप्पा ने गेंद को छह रनों के लिए भेजा. स्कोर 5 के बाद 47 पर 1

भज्जी की जगह जडेजा
धोनी ने गेंदबाजी में फिर बदलाव किए. अब भज्जी की जगह जडेजा को गेंद सौंपी और उन्होंने ओवर में सिर्फ दो रन दिए. चार ओवर के बाद 35 पर 1

तीसरे ओवर में धोनी ने गेंद वाटसन के हाथों में दी और लिन ने उनका स्वागत चौके के साथ किया. तीसरी गेंद पर उथप्पा ने भी बाउंड्री लगाकर खाता खोला. पांचवीं गेंद पर भी उथप्पा ने बाउंड्री लगाकर ओवर से 13 रन बटोरे.

नरेन लौटे पवेलियन
हरभजन सिंह दूसरा ओवर लेकर आए. तीसरी गेंद पर टीम को बड़ी सफलता मिल गई. सुनील नरेन लंबा शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को हवा में खेल गए. रैना ने बेहतरीन कैच लेकर तूफान को शांत किया. नरेन ने 4 गेंद पर 12 रन बनाए. स्कोर 19 पर 1

मैच की शुरुआत -

क्रिस लीन और सुनील नरेन की तूफानी जोड़ी केकेआर के लिए शुरुआत करने मैदान पर आ चुकी है. धोनी ने दीपक चहर के हाथों में नई गेंद सौंपी है. लीन ने दूसरी गेंद पर बाउंड्री के साथ टीम और अपना खाता खोला. पांचवीं और छठी गेंद पर नरेन ने मिड विकेट के ऊपर से छह रनों के लिए भेज अपना खेल शुरू किया. पहले ओवर से कुल 18 रन आए.

 

टॉस रिपोर्ट -

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के पांचवें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आमने-सामने है. दो बार की चैंपियन दोनों ही टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की है. जहां ओपनिंग मुकाबले में चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को 1 विकेट से हराया तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 4 विकेट से हराया था.

टॉस - चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

चेन्नई सुपर किंग्स घर में अपना मुकाबला खेल रही है. हालाकी टीम को केदार जाधव और फाफ डूप्लेसिस के रूप में पहले ही दो बड़े झटके लग चुके हैं. वहीं खुशी की बात ये होगी कि लोकल ब्वॉय मुरली विजय इस मैच के लिए फिट हैं. दूसरी तरफ दिनेश कार्तिक भी अपने होम ग्राउंड पर टीम को जीत दिलाना चाहेंगे.

कार्तिक पिछले छह टी 20 मुकाबले से नॉटआउट रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि क्या इस मुकाबले में उन्हें कोई आउट कर पाता है या नहीं. पिछले मकाबलों की बात करें तो केकेआर अब तक चेन्नई में खेले गए सात मैच में सिर्फ दो में ही जीत दर्ज कर पाई है.

बदलाव -
धोनी ने टीम में दो बदलाव किए हैं. मार्क वुड और केदार जाधव की जगह सैम बिलिंग्स और शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दी है. वहीं केकेआर ने मिचेल जॉनसन को बाहर रखा है उनकी जगह टॉम कुरेन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है.

टीम -
केकेआर - क्रिस लीन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, रिंकु सिंह, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, विनय कुमार, टॉम कुरेन

चेन्नई सुपर किंग्स - सैम बिलिंग्स, शेन वाटसन, सुरेश रैना, अंबाटी रायुडू,महेन्द्र सिंह धोनी, रवीन्द्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चहर, हरभजन सिंह, शार्दल ठाकुर और इमरान ताहिर

Sports LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Cabinet Briefing: किसानों की बढ़ेगी आय! मिडिल क्लास और 5 भाषाओं पर भी फैसले आए, जानें- मोदी कैबिनेट ने लिए कौन-कौन से बड़े निर्णय
किसानों की बढ़ेगी आय! कैबिनेट बैठक में मिडिल क्लास और 5 भाषाओं पर भी फैसले आए, जानें- बड़ी बातें
‘मर्डर’ फिल्म की स्क्रीनिंग में भड़क गई थीं इमरान हाशमी की वाइफ, ऐसा क्या हुआ कि एक्टर का निकल आया था खून?
क्यों ‘मर्डर’ फिल्म की स्क्रीनिंग में इमरान हाशमी ने खाई थी पत्नी से मार ?
Exclusive: हमास-हिज्बुल्लाह का आगे भी साथ देगा ईरान? राजदूत ने बता दिया पूरा प्लान, जानें- इंटरव्यू के 7 बड़े पॉइंट्स
हमास-हिज्बुल्लाह का आगे भी साथ देगा ईरान? राजदूत ने बता दिया पूरा प्लान, जानें- 7 बड़े पॉइंट्स
दिल्ली में बस मार्शल्स का प्रदर्शन, मंत्री सौरभ भारद्वाज को पुलिस ने हिरासत में लिया
दिल्ली में बस मार्शल्स का प्रदर्शन, मंत्री सौरभ भारद्वाज को पुलिस ने हिरासत में लिया
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Haryana Election: तंवर की घर वापसी...बीजेपी भंवर में फंसी! ABP NewsPublic Interest: नफरत वाले 'नाइक' की खुली पोल | ABP News | PakistanBharat Ki Baat: CM कुर्सी छोड़ने के बाद इस घर में रहेंगे Arvind Kejriwal | AAP | Delhi | ABP NewsSandeep Chaudhary: हरियाण में थमा चुनावी शोर..कौन मजबूत,कौन कमजोर? वरिष्ठ पत्रकारों का सटीक विश्लेषण

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Cabinet Briefing: किसानों की बढ़ेगी आय! मिडिल क्लास और 5 भाषाओं पर भी फैसले आए, जानें- मोदी कैबिनेट ने लिए कौन-कौन से बड़े निर्णय
किसानों की बढ़ेगी आय! कैबिनेट बैठक में मिडिल क्लास और 5 भाषाओं पर भी फैसले आए, जानें- बड़ी बातें
‘मर्डर’ फिल्म की स्क्रीनिंग में भड़क गई थीं इमरान हाशमी की वाइफ, ऐसा क्या हुआ कि एक्टर का निकल आया था खून?
क्यों ‘मर्डर’ फिल्म की स्क्रीनिंग में इमरान हाशमी ने खाई थी पत्नी से मार ?
Exclusive: हमास-हिज्बुल्लाह का आगे भी साथ देगा ईरान? राजदूत ने बता दिया पूरा प्लान, जानें- इंटरव्यू के 7 बड़े पॉइंट्स
हमास-हिज्बुल्लाह का आगे भी साथ देगा ईरान? राजदूत ने बता दिया पूरा प्लान, जानें- 7 बड़े पॉइंट्स
दिल्ली में बस मार्शल्स का प्रदर्शन, मंत्री सौरभ भारद्वाज को पुलिस ने हिरासत में लिया
दिल्ली में बस मार्शल्स का प्रदर्शन, मंत्री सौरभ भारद्वाज को पुलिस ने हिरासत में लिया
Natasa Stankovic ने फ्लॉन्ट किया बिकिनी में फिगर, तस्वीरें देख दिल हार बैठे फैंस
नताशा स्टेनकोविक ने फ्लॉन्ट किया बिकिनी में फिगर, वायरल हुईं फोटोज
जम्मू-कश्मीर में कब होंगे पंचायत और शहरी निकाय के चुनाव? सामने आया बड़ा अपडेट
जम्मू-कश्मीर में कब होंगे पंचायत और शहरी निकाय के चुनाव? सामने आया बड़ा अपडेट
Marital Rape Row: मैरिटल रेप को क्यों क्राइम नहीं मानना चाहती मोदी सरकार? SC से कह दीं ये 3 बड़ी बात
मैरिटल रेप को क्यों क्राइम नहीं मानना चाहती मोदी सरकार? SC से कह दीं ये 3 बड़ी बात
गर्दन में होने वाले दर्द से हो जाएं सावधान क्योंकि हो सकते हैं ये सर्वाइकल के लक्षण, जानें इसके इलाज का तरीका
गर्दन में होने वाले दर्द से हो जाएं सावधान क्योंकि हो सकते हैं ये सर्वाइकल के लक्षण
Embed widget