सौजन्य: ICC


लंदन: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कहा है कि चैम्पियंस ट्रॉफी के मैच में इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी की और यही कारण है कि वह सेमीफाइनल में पहुंची. उल्लेखनीय है कि कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स मैदान पर मंगलवार को खेले गए मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 87 रनों से मात दी और चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 के सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बनी.



टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 310 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया, हालांकि पूरी टीम तीन गेंद पहले ही ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड से मिले कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 44.3 ओवरों में 223 रन पर ढेर हो गई.



विलियमसन ने कहा, "इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी की और इसलिए, उन्हें रोकने का प्रयास बुरा नहीं था. बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण की बात की जाए, तो उन्होंने हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया."



कप्तान ने कहा, "हम लय में आने की कोशिश कर रहे थे और अच्छे रन रेट से लक्ष्य हासिल करने का प्रयास कर रहे थे. यह सबसे मुश्किल काम था. सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि इंग्लैंड इस मैदान की परिस्थितियों से भलि-भांति परिचित था. हवा भी चल रही थी और पिच दोहरा बर्ताव कर रही थी."