श्रीलंका के खिलाफ कैमरे ने पकड़ी पाकिस्तानी कप्तान सरफराज़ की बेईमानी
नई दिल्ली/कार्डिफ: कल रात श्रीलंका के खिलाफ 3 विकेट से जीत के साथ पाकिस्तानी टीम चैम्पियंस ट्रॉपी 2017 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है. इस मुकाबले में खराब फील्डिंग के कई नमूने देखने को मिले. लेकिन सबसे खराब और बेइमानी से भरा नमूना पेश किया खुद पाकिस्तानी टीम के कप्तान सरफराज़ अहमद ने.
सरफराज ने 34वें ओवर में श्रीलंकाई ऑलराउंडर असेला गुणारत्ने का कैच छोड़ा. मोहम्मद आमिर की गेंद पर गुणारत्ने के बल्ले का किनारा लगा, सरफराज ने अपनी दाईं ओर शानदार डाइव लगाकर कैच भी लपका लेकिन आखिरी लम्हों में गेंद उनके दस्तानों से छिटक कर नीचे गिर गई. लेकिन साफ-साफ गेंद छूटने के बावजूद सरफराज़ ने फील्ड अंपायर से कहा कि वो इस कैच का थर्ड अंपायर से रीव्यू करवा लें.
थर्ड अंपायर ने जब टीवी रीप्ले देखा तो ये साफ दिखाई दे रहा था कि गेंद उनके हाथ छिटककर मैदान पर गिर गई. जिसके बाद उन्होंने उसे फिर से उठाने का प्रयास किया. लेकिन कैमरे की नज़र से उनकी ये चोरी छिप नहीं सकी.
देखें वीडियो:
— Ashok Dinda (@lKR1088) June 12, 2017